नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक 23 दिसंबर को होगी. इसमें शहर के विकास, सौंदर्यीकरण और प्रशासनिक व्यवस्थाओं से जुड़े कई प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. कर्ण द्वार निर्माण से लेकर शहर में स्थापित महापुरुषों के स्मारकों की साफ-सफाई और नियमित देखरेख जैसे मुद्दे पर चर्चा होगी. मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने बरारी स्थित विद्युत शवदाह गृह के रखरखाव, मेंटेनेंस और वहां बने शेड के सौंदर्यीकरण से संबंधित प्रस्ताव तैयार किया है. ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स फंड में उपलब्ध राशि और उसके भुगतान से जुड़े विषय पर भी चर्चा होगी.
इन प्रस्तावों पर चर्चा की संभवना
सफाई, पार्क और तकनीक पर रहेगा विशेष जोर
शहर में बने डंपिंग प्वाइंट को हटाकर वहां हरित क्षेत्र विकसित करने की दिशा में तेजी लाने पर भी चर्चा होगी. नगर निगम शहर के पार्कों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की योजना पर भी मंथन की जायेगी. एक से तीन फीट चौड़े नालों की सफाई के लिए चार छोटी रोबोटिक मशीनें खरीदने जैसे प्रस्ताव पर चर्चा होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

