नगर निगम की ओर से दुर्गा पूजा, काली पूजा और छठ के अवसर पर कराये गये कई कार्य आउटसोर्सिंग के माध्यम से हुए थे. पहले ही नगर आयुक्त द्वारा इन कार्यों के भुगतान को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन कुछ विशेष अवसरों पर कराये गये कार्यों का भुगतान अब भी लंबित है. नगर आयुक्त ने आदेश दिया है कि सभी लंबित भुगतानों को एक सप्ताह के अंदर पूरा किया जाये. रैन बसेरा में आवासन और सुविधाओं की समीक्षा नगर निगम ने शहर में जगह-जगह रैन बसेरा बनाये हैं. नगर आयुक्त ने रैन बसेरा में आवासन और मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की. निर्देश दिया कि एक व्यक्ति केवल तीन दिनों तक लगातार रैन बसेरा में रह सकता है. यदि कोई निर्धारित अवधि से अधिक समय तक रैन बसेरा में रहता है, तो उसे चिन्हित किया जायेगा. एलपीजी आधारित शवदाह गृह की तैयारी बिहार के छह शहरों में एलपीजी आधारित शवदाह गृह की स्थापना और संचालन की घोषणा नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा की गयी थी. भागलपुर में इसके लिए बरारी श्मशान घाट और भूतनाथ मंदिर किनारे की भूमि को चिन्हित किया गया है. इन स्थलों की सूची विभाग को भेज दी गयी है. आगे की योजना के अनुसार एलपीजी शवदाह गृह का निर्माण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

