10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई से कोरोना पॉजिटिव मरीज तीन दोस्तों के साथ पहुंचा था गोपालपुर, फिर बस बदल-बदल कर पहुंचा घर

अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में भर्ती दो संदिग्ध शुक्रवार को जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव निकला. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए कोरोना जांच रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई

भागलपुर : अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में भर्ती दो संदिग्ध शुक्रवार को जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव निकला. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए कोरोना जांच रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई. जिसके बाद सदर अस्पताल प्रबंधन ने अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में एंबुलेंस भेज दिया. जिससे मरीज को सीधे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती किया जा सके. शुक्रवार का नाथनगर प्रखंड के कजरैली में कुछ दिन पहले मुंबई से अपने साथियों के साथ लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव निकला. वहीं, बांका का युवक कोलकता में कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया.

दोनों को देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अस्पताल में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हो गयी है. तीन दोस्त के साथ मुंबई से आया था युवक कजरैली का युवक मुंबई में मजदूरी करता था. वह अपने तीन दोस्त के साथ घर की निकला था. कोरोना पॉजिटिव युवक के तीन दोस्त खगड़िया के रहने वाले हैं. पॉजिटिव युवक ने बताया कि वह 29 अप्रैल का अपने तीन दोस्त के साथ घर आने के लिए निकला. कुछ दूर पैदल चलने के बाद उसे एक गाड़ी मिली, जो सीधे गोपालपुर की ओर जा रही थी. पांच मई को वे लोग गोपालपुर पहुंचे.

बाकी दोस्त अपने घर की ओर निकल गये. जबकि, वह बरारी के लिए छह मई को गाड़ी मिल गयी. जिस पर सवार होकर हम बरारी बस स्टैंड आ गये. यहां से उसे एक दूसरी बस मिली, जिससे वह छह मई को कजरैली पहुंच गया. घर आने के बाद उन लोगों ने कहा कि कोरोना वायरस का जांच कराये हो या नहीं. जानकारी नहीं होने की वजह से दूसरे दिन वह पंचायत के मुखिया के पास गये. मुखिया ने पुलिस के सहयोग से उसे रेफरल अस्पताल नाथनगर भेजा. सात मई को सैंपल लिया गया. जहां जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. कोरोना चेन लंबा होने की आशंकाकोरोना पॉजिटिव युवक के अनुसार वह कई बस बदल-बदल कर अपने घर पहुंचा था. इस दौरान उसके संपर्क में कितने लोग आये. वहीं, वह मुंबई से आने के बाद सीधे अपने परिवार के बीच चला गया था.

ऐसे में परिवार पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज को नाथनगर रेफरल अस्पताल लाने के लिए किस वाहन का प्रयोग किया गया था, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है.अस्पताल में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड में अब मरीजों की संख्या 14 हो गयी है. जिसमें दो बांका के हैं. वहीं, राहत देने वाली बात यह है कि इन मरीजों में दो की रिपोर्ट आज निगेटिव आयी है.

बाकी जांच के बाद अगर सभी कुछ बेहतर रहा, तो संभावना है दोनों को अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी. अस्पताल मैनेजर सुनील गुप्ता ने बताया कि कोरोना आइसोलेशन वार्ड में शुक्रवार की देर रात दोनों नये कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती कर लिया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel