27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News : एमईसी के अवधि विस्तार को लेकर विवाद गहराया

मुस्लिम एजुकेशन कमेटी के नये व पुराने अधिकारी एक बार फिर आमने-सामने

Audio Book

ऑडियो सुनें

– मुस्लिम एजुकेशन कमेटी के नये व पुराने अधिकारी एक बार फिर आमने-सामने

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मुस्लिम एजुकेशन कमेटी (एमईसी) में एक बार फिर से विवाद गहराने लगा है. कमेटी के अवधि विस्तार को लेकर एमईसी के चयनित नये अधिकारी व पूर्व के अधिकारी आमने-सामने हैं. दरअसल, एमईसी में अपने को अध्यक्ष बता रहे इं मो इस्लाम ने एमईसी का अवधि विस्तार कर 31 दिसंबर 2025 तक कर दिया है. कमेटी का जून में अवधि पूरा हो रहा था. इसे लेकर उन्होंने तीन अप्रैल को पत्र जारी किया है. उन्होंने पत्र के माध्यम से एमएम डिग्री कॉलेज, उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल, मुस्लिम इंटर कॉलेज, इंटर लेवल मुस्लिम हाई स्कूल, रहमते-ए-आलम किंडर गार्डन स्कूल, क्राफ्ट सेंटर व मस्जिद कमेटी को इसकी जानकारी दी है.

दूसरी तरफ एमईसी के संयुक्त सचिव आरिफ अली ने कहा कि एमईसी के अध्यक्ष पद से 24 नवंबर 2024 को ही इं मो इस्लाम हटा दिया गया है. किस अधिकार से वह पत्र जारी कर सकते हैं. आरिफ अली ने बताया कि एमईसी के अवधि विस्तार को लेकर दो अप्रैल को नये महासचिव द्वारा पत्र जारी किया गया था. अविध विस्तार को लेकर एमईसी की आमसभा बुलायी जा रही है. सितंबर 2024 में निर्णय लिया गया था कि अब जो कमेटी का अवधि विस्तार किया जायेगा, अध्यक्ष सीधे तौर पर फैसला नहीं ले सकेंगे. बल्कि आमसभा बुलाकर एमईसी के अवधि विस्तार का निर्णय लिया जायेगा. यह प्रोसिडिंग में दर्ज है. पूरे मामले को लेकर उन्हें लीगल नोटिस भी भेजी गयी है. इसका जवाब उनकी तरफ से अबतक नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel