शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने की दिशा में प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. बुधवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) प्रदीप कुमार सिंह ने रिक्शाडीह का दौरा कर प्रस्तावित अस्थायी बस स्टैंड की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया. विभिन्न विभागों से प्रगति की विस्तृत जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरे हों. उन्होंने उपलब्ध संसाधनों के प्रभावी उपयोग और यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता देने पर जोर दिया. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विकसित किये जा रहे इस अस्थायी बस स्टैंड का उद्देश्य शहर के मुख्य मार्गों पर बढ़ते यातायात दबाव को कम करना है. प्रशासन का मानना है कि बसों के स्थानांतरण से भीड़भाड़ वाले हिस्सों में काफी राहत मिलेगी और ट्रैफिक प्रबंधन सुगम होगा. स्टैंड परिसर में शौचालय, पेयजल, समतल मैदान, स्ट्रीट लाइट, प्रवेश–निकास मार्ग समेत सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का कार्य तेजी से जारी है. अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि यात्री सुविधा और सुरक्षा में कोई कमी न रहे. आसपास की साफ-सफाई और पहुंच मार्गों को बेहतर बनाने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

