भागलपुर.
तिलकामांझी के रहने वाले मनोज कुमार राय ने रेंज आइजी सहित विधि व्यवस्था डीएसपी और सदर एसडीएम से मिल कर भूमि विवाद संबंधित एक शिकायत की है. आवेदन में उन्होंने अपने विपक्षियों पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा सबौर अंचल के अंतर्गत वर्ष 2005 में अपने और अपनी पत्नी के नाम पर जमीन ली थी. जिसे इलाके के कुछ भू-माफियाओं द्वारा हड़पने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस बात की शिकायत जब उन्होंने थाना से की तो उल्टा थाना में मौजूद पदाधिकारी ने बिना उनके पास मौजूद जमीन के कागजात देखे ही उन्हें धमकाते हुए भेज दिया. उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों से मांग की है कि भूमि मामलों से संबंधित पदाधिकारी के समक्ष उन्हें और उनके विपक्षियों दोनों को उनके दस्तावेज के साथ बुलाया जाये. सही कागजात का फैसला किया जाये. मामले को लेकर रेंज आइजी विवेक कुमार ने डीएसपी विधि-व्यवस्था को आगामी शनिवार को होने वाले भूमि विवाद संबंधित थाना की बैठक में दोनों पक्षों को कागजात के साथ बुलाकर जांच करने का निर्देश दिया है.अधिवक्ता की बाइक चोरी मामले में केस दर्ज
विवि थाना क्षेत्र के छोटी साहिबगंज निवासी अधिवक्ता अशोक देव की बाइक विगत सोमवार को कोर्ट परिसर स्थित नजारत कार्यालय के पीछे से चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने तिलकामांझी थाना को आवेदन दिया था. जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी सौंपा है, जिसमें चोर द्वारा पांच मिनट के भीतर उनकी बाइक चोरी कर ले जाते हुए देखा.
दो पक्षों के बीच विवाद, एक पक्ष की ओर से केस दर्ज
बरारी इलाके के रहने वाले बंटू तिवारी ने बरारी थाना को आवेदन देकर अपने विपक्षियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि विगत मंगलवार को वह अपने घर के बाहर चबुतरे पर बैठे थे. तभी राजू मंडल सहित उसके सहयोगियों ने वहां पहुंच उन पर हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गये.हत्या, हत्या के प्रयास व ठगी मामले में आरोपितों की जमानत याचिका खारिज
पीरपैंती थाना में दर्ज हत्याकांड के मामले में जेल में बंद कांड की अभियुक्त जूली देवी की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. इसके अलावा सबौर थाना में दर्ज हत्या के प्रयास और छेड़खानी मामले के आरोपित जय कुमार गोस्वामी उर्फ अमृत और शक्ति गोस्वामी उर्फ पमपम गोस्वामी की ओर से भी जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. इधर सबौर में पूर्व मुखिया के साथ ठगी के मामले के जेल में बंद अभियुक्त छोटे लाल मंडल की ओर भी सीजेएम कोर्ट में बेल पिटीशन लगाया गया था. जिस पर बुधवार को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उन्हें खारिज कर दिया.
आत्महत्या मामले में मृतक के फोन में पुलिस को मिले कई साक्ष्य
बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर के रहने वाले निजी स्कूल के शिक्षक दीपक के आत्महत्या मामले में पुलिस की जांच जारी है. घटनास्थल से बरामद दीपक की डायरी में लिखे 9 पन्नों के सुसाइड नोट में कई चौंकाने वाले खुलासे किये गये थे. जिसके बाद अब पुलिस को मृतक दीपक के मोबाइल में भी घटना के संबंध में कई साक्ष्य मिले हैं. जिसे जांच के लिए भागलपुर पुलिस की तकनीकी सेल को भेज दी गयी है. बता दें कि मामले में दीपक के सुसाइड नोट में उसकी पत्नी राखी रॉय और सास रीता रॉय को अपने इस कदम के लिए जिम्मेदार बताया है. मामले में पुलिस आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में भी जांच कर रही है.ठेला चालक हत्याकांड मामले में तीन संदिग्धों से पूछताछ
विवि थाना क्षेत्र के कंपनीबाग स्थित जगलाल स्कूल के पास ठेला चालक अनिल यादव का गला रेता हुआ शव मिला था. उक्त मामले में पुलिस अब तक इस बात का पता नहीं लगा सकी है कि अनिल यादव की हत्या किस जगह की गयी. वहीं, पुलिस इलाके में मिले सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया था. जिनसे बुधवार देर रात तक पूछताछ की जाती रही. मामले में पुलिस शराब पीने के दौरान विवाद और अवैध संबंध के बिंदु पर भी जांच कर रही है.
होली को लेकर पुलिस पदाधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च
होली पर्व को लेकर बुधवार को सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार ने अपने अधीन क्षेत्रों में संबंधित पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों के साथ सैन्य पुलिस भी मौजूद थे. फ्लैग मार्च के दौरान डीएसपी राकेश कुमार ने हबीबपुर, बबरगंज, मोजाहिदपुर, नाथनगर, ललमटिया आदि थाना क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया और शांति और सद्भाव का संदेश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है