टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए कॉलेजों में आवेदन करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी, जो 16 मई तक चलेगी. दूसरी तरफ कुछ विषयों में शिक्षक नहीं रहने के कारण कॉलेजों की परेशानी बढ़ गयी है. कॉलेजों के शिक्षक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि बीएसी वन व एसइसी वन दोनाें मिलाकर आधा दर्जन से अधिक ऐसे विषय हैं जिनमें विशेषज्ञ शिक्षक नहीं हैं. ऐसे में उन विषयों में नामांकन लेने में परेशानी हो रही है. दूसरे विषय के शिक्षक भी उन विषयों को नहीं पढ़ा सकते हैं. वही, बीएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि मुख्य रूप से एमजेसी, एमआइसी व एमडीसी के तहत विषयों में ज्यादातर छात्र-छात्राएं नामांकन लेते हैं. इसके अलावा एइसी, एसइसी व वीएसी के तहत जो विषय बॉस्केट में दिये गये हैं. उन विषयों को भी छात्रों को पढ़ना है. इसके लिए कॉलेजों को उन विषयों में भी पढ़ाई करानी होगी.
टीएनबी कॉलेज को पहले दिन ऑनलाइन मिले 70 फॉर्म
वहीं, टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएन पांडे ने कहा कि पहले दिन ऑनलाइन व्यवस्था के तहत करीब 70 आवेदन कॉलेज को प्राप्त हुआ है. एसएम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज , बीएन कॉलेज, सबौर कॉलेज में भी ऑनलाइन नामांकन के लिए आवेदन लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है