8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. पूरे इलाके में कोल्ड डे जैसी स्थिति

भागलपुर-बांका सहित पूर्वी बिहार-कोसी-सीमांचल भीषण ठंड की चपेट में है. पूरे इलाके में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी है.

भागलपुर-बांका सहित पूर्वी बिहार-कोसी-सीमांचल भीषण ठंड की चपेट में है. पूरे इलाके में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी है. घना कोहरा और विशेषकर दिन में कम तापमान की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. हालात ये है कि सोमवार को दिन का तापमान सामान्य से चार से लेकर 10.3 डिग्री तक कम रहा. दिन के पारे में अगले 48 घंटे तक कोई खास बदलाव होने का पूर्वानुमान नहीं है. मौसम केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वानुमान है कि अगले सात दिनों के दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा. मंगलवार व बुधवार को भागलपुर-बांका सहित कुछ स्थानों में कोल्ड डे जैसी स्थिति ही रहेगी. ग्रामीण इलाकों में घने कोहरा के आसार बने रहेंगे. साल के पहले दिन एक जनवरी को कई स्थानों पर घना कोहरा छाये रहने की आशंका है. कमोबेश यही स्थिति अगले कुछ दिन और बने रहने के आसार हैं. बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम विभाग के अनुसार भागलपुर व आसपास के क्षेत्र में सोमवार को अधिकतम तापमान 14.6 व न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह आद्रर्ता 89 प्रतिशत, जबकि दोपहर में 83 प्रतिशत रही. 8.1 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चली. नदियों का मैदानी इलाका रहने के कारण भागलपुर में आसपास के जिलों की अपेक्षा अत्यधिक ठंड है. सोमवार को दिन भर लोगों को भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हुए तो सुबह और दोपहर के समय कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली अंतर रहने से भी लोगों को जिले में अत्यधिक ठंड का एहसास हुआ. ठंड के कारण सुबह और देर शाम लोग घरों में दुबके नजर आये. बाजारों, सरकारी कार्यालयों में भी कम लोग नजर आये. जिले के चिकित्सकों ने बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. दूसरी तरफ एसडीआरएफ की टीम ने लोगों को ब्लोअर चला कर नहीं सोने की सलाह दी है. दूसरी तरफ अग्निशमन विभाग ने भी घर में अलाव व अंगीठी सावधानी पूर्वक जलाने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel