11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM नीतीश ने भागलपुर को दिया 301 करोड़ का तोहफा, इन 59 प्राजेक्ट्स से बदलेगी जिले की तस्वीर

CM Nitish Gift: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर के सन्हौला प्रखंड में 301.71 करोड़ रुपये की लागत से 59 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. स्वास्थ्य, खेल और बुनियादी ढांचे में बड़ी योजनाओं से जिले के नागरिकों को मिली नई सुविधाएं.

CM Nitish Gift: CM नीतीश कुमार ने भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड के अरार-धुआवे पंचायत स्थित चंडिका मिश्री लाल कृष्ण प्रसाद माध्यमिक उच्चतर प्लस टू विद्यालय परिसर में 301.71 करोड़ रुपये की लागत से कुल 59 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें 141.99 करोड़ रुपये की 43 योजनाओं का उद्घाटन और 159.71 करोड़ रुपये की 16 योजनाओं का शिलान्यास शामिल रहा.

CM नीतीश ने किन क्षेत्रों में किया निवेश

  • जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 100 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक निर्माण में 68.25 करोड़ रुपये खर्च.
  • भागलपुर के सदर अस्पताल में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण.
  • नवगछिया खेल अवसंरचना निर्माण पर 24.79 करोड़ रुपये का निवेश.
  • सिंचाई, विद्युत और अन्य विकास परियोजना में कुल 74.63 करोड़ रुपये की लागत से शिलान्यास.
  • गोराडीह 220 केवी बांका-गोराडीह संचरण लाइन निर्माण पर 43.42 करोड़ रुपये का खर्च.
  • नवगछिया-कटरिया रेल ओवर ब्रिज निर्माण में 41.66 करोड़ रुपये का निवेश.
  • सड़क, भवन और स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कुल 56.91 करोड़ रुपये की लागत से परियोजना पूरी.

लाभुकों के साथ संवाद और राहत उपाय

कार्यक्रम में CM नीतीश कुमार ने पेंशनधारियों, जीविका दीदियों और अन्य लाभुकों से बातचीत की. उन्होंने वृद्धजनों, दिव्यांगों और विधवाओं की पेंशन राशि में वृद्धि, रसोइयों और किसान सलाहकारों के मानदेय में बढ़ोतरी, निर्माण श्रमिकों को वस्त्र सहायता और ग्रामीण आवास सहायकों के मानदेय में वृद्धि जैसी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचाने की जानकारी दी. साथ ही राज्य सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली देने और महिला रोजगार योजनाओं के तहत आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों की सराहना की गई.

बिहार के विकास में सामूहिक योगदान

CM नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार सभी के उत्थान और बिहार की प्रगति के लिए निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने उपस्थित लोगों से सहयोग और सहयोगात्मक प्रयास करने का आह्वान किया ताकि राज्य हर क्षेत्र में विकास की राह पर आगे बढ़े.

Also Read: कैमूर को CM नीतीश ने दी 980 करोड़ की सौगात, जिले में विकास की बहार

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel