मायागंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के एचओडी के कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक में इस संस्थान के सुलभ संचालन एवं प्रबंधन को लेकर चर्चा हुई. पूर्व में वित्तीय वर्ष 2023-25 की निविदा के तहत क्रय की गयी सामग्री जैसे दवा, रसायन, मशीन / उपकरण एवं अन्य सामग्रियों के आदेश को तत्काल कई कारणों से रद्द किए जाने की अनुशंसा की गयी. यह भी निर्णय लिया गया कि पांच लाख रुपये से अधिक मूल्यों वाले क्रय की गयी सामग्री के भुगतान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त अनुशंसा के बाद ही किया जायेगा. पांच लाख रुपये के अंदर टेंडर निकाल कर सामग्री की आपूर्ति करने के लिए क्रय समिति का गठन किया जायेगा. इसमें पांच सदस्य उपस्थित रहेंगे. अपनी अनुशंसा अधीक्षक के समक्ष रखेंगे. इसके बाद ही दवा, रसायन, मशीन / उपकरण एवं अन्य सामग्रियों की क्रय की जायेगी. इसी क्रम में क्रय लिपिक नीरज झा एवं नीलिमा सिन्हा को क्रय संबंधित कार्यों से तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त करने की अनुशंसा की गयी. बैठक में औषधि विभाग के एचओडी डॉ राजकमल चौधरी, चिकित्सा पदाधिकारी सह उपाधीक्षक डॉ अजय सिंह, सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ सीएम सिन्हा, स्त्री एवं प्रसव रोग की एचओडी डॉ अनुपमा सिन्हा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजुम परवेज आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है