टीएमबीयू के शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रमोशन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. राजभवन ने पत्र जारी कर टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा को प्रमोशन सहित अन्य बैठक आयोजित करने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है. साथ ही विश्वविद्यालय में सिंडिकेट, वित्त कमेटी और एकेडमिक काउंसिल की बैठक भी होगी. राजभवन के अपर सचिव डॉ नंदलाल आर्य ने टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति को पत्र भेज कर छात्रहित व विवि हित को देखते हुए प्रमोशन एवं विभिन्न निकायों की बैठक करने के लिए राज्यपाल के आदेश पर मंजूरी प्रदान की है. दूसरी तरफ राजभवन से प्रमोशन को लेकर मिली मंजूरी से विवि के शिक्षकों में खुशी का माहौल है. भुस्टा के महासचिव प्रो जगधर मंडल, सीनेट सदस्य डॉ राजेश कुमार तिवारी, सिंडिकेट सदस्य डॉ मुश्फिक आलम, सिंडिकेट सदस्य डॉ केके मंडल सहित अन्य शिक्षकों ने कहा कि वह लोग लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं. विवि में कई कुलपति आये और चले गये, लेकिन प्रमोशन नहीं मिल सका. शिक्षकों ने कहा कि प्रभारी कुलपति से उनलोगों को आस जगी है. उनके द्वारा विवि के करीब 200 शिक्षकों को प्रमोशन मिल जोयगा. इसमें बैच 1996 व 2003 के शिक्षक-शिक्षिका शामिल हैं.
उधर, विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि प्रभारी कुलपति के आदेश पर प्रमोशन संबंधित बची प्रक्रिया को जल्द पूरा कर लिया जायेगा. शिक्षकों की रिपोर्ट जल्द मंगायी जा रही है. विवि प्रशासन की तरफ से प्रयास किया जा रहा है कि प्रमोशन की प्रक्रिया को इसी माह में पूरा किया जा सकें.
कर्मचारियों को कालावधि प्रोन्नति देने की मांग
विवि कर्मचारी सीनेट सदस्य रंजीत कुमार ने रजिस्ट्रार को आवेदन देकर विवि व कॉलेजों के कर्मचारियों को कालावधि प्रोन्नति देने की मांग की है. उन्होंने राजभवन के एक पत्र का हवाला देते हुए कहा कि शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का ग्रेड पे के अनुसार कालावधि प्रोन्नति देने का प्रावधान है. कहा कि विवि व कॉलेजों में कार्यरत बड़ी संख्या में कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

