सबौर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ नाज प्रवीण के नेतृत्व में मंगलवार को स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गयी. अभियान के तहत 31 जनवरी तक महाविद्यालय को पूर्ण रूप से ग्रीन कैंपस-क्लीन कैंपस घोषित करना है. इस कार्य में नगर पंचायत सबौर के अध्यक्ष दीपशिखा परिणा एवं उपाध्यक्ष आनंद कुमार से प्रभारी प्राचार्य ने अनुरोध कर नगर पंचायत के द्वारा महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के कूड़े कचरे का उठाव एवं कार्यालय को स्वच्छ सुव्यवस्थित करने के लिये महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से सहयोग करने का आग्रह किया. प्राचार्य ने स्वयं आगे बढ़कर महाविद्यालय से सर्वप्रथम स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. इसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी ने भी सहयोग किया. महाविद्यालय के शिक्षकों ने प्राचार्य द्वारा उठाए गए इस संकल्प का स्वागत किया. इस अभियान में सहयोग करने वाले शिक्षकों में डॉ पारस मणि झा, डॉ राकेश रंजन, डॉ मणिलाल पासवान, डॉ रंजन, डॉ मयंक वत्स, डॉ बी नूरजहां, डॉ मधुलता, डाॅ मोहिनी, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ विपुल कुमार वैभव, डॉ स्मिता, डॉ ज्योत्सना, डॉ गोविंद सरकार एवं प्रधान सहायक राकेश ठाकुर, कर्मचारी देवनाथ चौधरी, सुगंध झा, निशांत सम्स, नवीन निकुंज, रौशन सिंह, तपेश, मजिद, नंदलाल ने प्राचार्य के इस निर्णय पर खुशी प्रकट किया. प्राचार्य ने नगर पंचायत सबौर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के सराहनीय सहयोग की प्रशंसा की. अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि उनकी बातों को ध्यान में रखा जाएगा और यथा संभव इस स्वच्छता अभियान में मदद की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

