बाइपास थाना क्षेत्र के डाटबाट चौक पर शनिवार की सुबह एक सड़क हादसे में आठवीं कक्षा की छात्रा करिश्मा कुमारी की मौत हो गयी. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर तीन घंटे तक अमरपुर रोड को जाम कर दिया. इस दौरान टायर जलाकर आगजनी भी की गयी. जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय करिश्मा कुमारी (पिता प्रभास यादव, निवासी सरदारपुर, थाना मसूदनपुर) सुबह पांच बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए पैदल जा रही थी. इसी दौरान शहर की ओर जा रहे एक मालवाहक ऑटो ने पीछे से धक्का मार दिया. घटना के बाद घायल अवस्था में करिश्मा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के तुरंत बाद ऑटो चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया जबकि वाहन को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. वाहन पर जनवितरण प्रणाली का चावल लोड था. घटना के बाद ग्रामीणों ने करिश्मा का शव सड़क पर रख कर आक्रोश जताया और ढाई से तीन घंटे तक अमरपुर रोड को जाम कर दिया. टायर जला कर सड़क पर आगजनी की गयी. सूचना पाकर बाइपास थाना सहित पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाया व बातचीत की. मौके पर पहुंचे जगदीशपुर के अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया कि करिश्मा के परिजनों को सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा. लिखित आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया और स्थिति सामान्य हुई. करिश्मा मधुसूदनपुर मध्य विद्यालय में आठवीं कक्षा की छात्रा थी. उसके पिता प्रभास यादव मजदूरी करते हैं और माता रेखा देवी गृहिणी हैं. दो छोटा भाई आयुष कुमार और अंश राज है. इस घटना के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाये. साथ ही सड़क पर वाहनों की अनियमित गति और लापरवाही पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जायें. मामले की प्राथमिकी बाइपास थाने में दर्ज की गयी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फरार चालक की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है