16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: नगर के पार्षदों को मिलेगा नया लैपटॉप

बुधवार को 2025-26 के बजट पर चर्चा व उसे बोर्ड में पास करने के लिए मेयर डॉ बसुंधरा लाल की अध्यक्षता में बुलायी गयी निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक बिना किसी हंगामा के 50 मिनट में पूरा हो गया

– पहली बार : निगम का 2025-26 का बजट 50 मिनट में सर्वसम्मति से पास

– 41 लाख, 19 हजार, 828 सौ, 40 रुपये के लाभ का बजट

वरीय संवाददाता, भागलपुर

निगम का बजट पर चर्चा व बजट को पास करने के लिए हर साल सामान्य बोर्ड की बैठक बुलायी जाती है. बजट पास होने के लिए दिन से देर शाम तक चर्चा होती लेकिन बुधवार को 2025-26 के बजट पर चर्चा व उसे बोर्ड में पास करने के लिए मेयर डॉ बसुंधरा लाल की अध्यक्षता में बुलायी गयी निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक बिना किसी हंगामा के 50 मिनट में पूरा हो गया. मेयर ने कहा कि निगम सरकार के दो साल हो गये हैं, इन दो सालों में निगम के पार्षदों को लैपटॉप नहीं मिला था इसलिये नया लैपटॉप देने का निर्णय लिया गया है. बैठक में आये लगभग 34 पुरुष व महिला पार्षदों ने बजट को ध्वनिमत से पास कर दिया. दिन के 12:30 बजे बैठक शुरू हुई और 1:20 बजे पास कर दिया गया. बजट में कुल आय 8,47,52,88,798.40 करोड़, कुल व्यय 8,47,11,68,970.00 हुआ बताया गया. 41 लाख, 19 हजार, 828 सौ, 40 रुपये के लाभ का बजट दिखाया गया.

बजट में निगम का राजस्व बढ़ाने और क्षेत्र को बेहतर बनाने पर दिया गया है बल : मेयर

बजट सत्र की अध्यक्षता करते हुए मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने कहा कि इस बजट में कई ऐसे प्रावधान किये गये हैं कि निगम के राजस्व में इजाफा के साथ निगम क्षेत्र की स्थिति को कैसे अच्छा बनाया जाये. मेयर ने कहा कि इस बार इस बजट में यह निर्णय लिया गया कि सभी पार्षदों को रिपेयरिंग किया हुआ लैपटॉप जो पहले के पार्षदों को मिला था नहीं मिलेगा. सभी पार्षदों को नया लैपटॉप मिलेगा. इसको लेकर जल्द प्रक्रिया शुरू की जायेगी. साथ ही निगम क्षेत्र के वार्डों में काम करने वाले सभी पुरुष व महिलाओं का एक ड्रेस कोड होगा. इतना ही नहीं बारिश के समय रेन कोट व ठंड में जैकेट मिलेगा. निगम के आंतरिक संसाधन को कैसे बढ़ाया जाये इस पर काम किया जायेगा. मेयर ने कहा कि लाइट के लिए बजट में प्रावधान की बात कही और कहा कि जल्द ही इसको लेकर योजना तैयार होगी. उन्होंने कहा कि बाहर से रहने वाली छात्राओं के लिए पिंक बस का प्रावधान किया जायेगा. ेयर ने कहा कि निगम से 15 अगस्त व 26 जनवरी को निगम की ओर से न्यूज पेपर को विज्ञापन जारी किया जायेगा.

पार्षदों पर हुए मुकदमे को लेकर बजट में उठी आवाज

बजट पास करने के दौरान पार्षद संजय सिन्हा ने मेयर व नगर आयुक्त से कहा कि बजट का कोई विरोध नहीं, पार्षदों पर जो मुकदमा हुआ है उस पर समझौता हो रहा है. इस पर क्या हुआ, हमलोग वार्ड के काम से आते हैं, हमलोग अपराधी हैं क्या? मेयर ने तुरंत नगर आयुक्त से बात कर कहा, कि लीगल ओपिनियन लिया जा रहा है, जल्द ही इस पर पॉजिटिव निर्णय होगा.

समय पर बजट की कॉपी नहीं मिलने से बैठक से उठ कर चले गये पार्षद नंदिकेश

बजट की काॅपी नहीं मिलने पर वार्ड 20 के पार्षद शार्डिल्य नंदिकेश ने बैठक में कहा कि बजट की काॅपी मेरे बदले मंदिर के पुजारी को दे दिया गया. उन्हें ही बैठक में बुला लिया जाये. मुझे फोन तक नहीं किया गया. निगम के कर्मी द्वारा फिर से ऐसा नहीं होने की बात कही गयी. इसके बाद भी पार्षद ने कहा कि बैठक में रह कर क्या करेंगे और निकल गये.

कंबल की खरीद पर नगर आयुक्त बोली, अब जुलाई-अगस्त में टेंडर कर दिया जायेगा

कंबल नहीं मिलने को लेकर पार्षद रश्मि रंजन, नेजाहत अंसारी, बीबी वलिमा सहित पार्षदों ने इस बारे में अपनी बात कही. इस पर नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने कहा कि समय पर टेंडर किया गया था, जो कंबल आया था उसकी जांच करायी गयी थी, कंबल का पेमेंट नहीं हुआ है. जिन पार्षदों को कंबल नहीं मिला उसे आगे दिया जायेगा. इस बार जुलाई-अगस्त तक टेंडर कर दिया जायेगा. जिसे टेंडर दिया जायेगा वह समय पर गुणवत्तापूर्ण कंबल दे इस पर ध्यान दिया जायेगा.

निगम का मनाया जायेगा स्थापना दिवस

निगम सशक्त स्थायी समिति की सदस्य डाॅ प्रीति शेखर ने बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि भागलपुर नगर निगम द्वारा लगभग 843 करोड़, 11 लाख रुपये का बजट पेश करने पर प्रसन्नता व्यक्त किया है. डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि शहरवासियों को बिल्कुल साधारण शुल्क पर विवाह भवन, विद्यार्थियों के लिए कैब व्यवस्था, निगम के सफाई कर्मियों के लिए वर्दी, जरूरतमंदों को आवास योजना, नई लाइट खरीदने समेत कई प्रमुख घोषणाओं का क्रियान्वयन निगम प्रशासन जल्द करें. डॉ प्रीति शेखर ने अन्य कार्यक्रम मद से प्रत्येक नगर निगम स्थापना दिवस या जिला स्थापना दिवस मनाने का सुझाव दिया जिसपर महापौर, नगर आयुक्त एवं सभी निगम पार्षदों ने नगर निगम स्थापना दिवस मनाने की स्वीकृति प्रदान किया.

बजट की ये रही मुख्य बातें

– निगम का बनेगा नया भवन, पूर्व के एकल टेंडर के कारण फिर से टेंडर किया जायेगा.

– मंदरोजा स्थित एक स्कूल को बनाया जायेगा स्मार्ट स्कूल- टाउन हॉल का शुल्क अधिक है, इसके लिए कला केंद्र व शारदा संगीत सदन को लीज पर देने को लेकर आधुनिकीकरण किया जायेगा

– शहर की छात्राओं के लिए पिंक बस सेवा व ब्लू बस सेवा चलाने की बात कही गयी, परिवहन विभाग को पत्र लिखा जायेगा- शहर में लगाये जायेंगे नये लाइट, जल्द बनेगी कार्ययोजना

– शहर के हथिया नाला को चिह्नित करने की बात कही गयी, 10 से 12 सफाई कर्मियों को लगा उसे साफ करवाया जायेगा- डाेर टू डोर कचरा प्रबंधन पर दिया जायेगा ध्यान

– अभी तक होर्डिंग से कोई राजस्व की प्राप्ति नहीं होती थी, अब इससे भी आय बढ़ाया जायेगा- पार्षदों को हर माह मिलने वाले भत्ता को हर माह दिया जायेगा

– निगम द्वारा जितने शौचालय बनाये गये हैं उसका सर्वे कर जो ठीक है उसे पीपीपी मोड पर दिया जायेगा.- निगम क्षेत्र में निगम के पास जितनी जमीन है उसके बारे में बजट के दौरान जानकारी दी गयी, इस पर अर्बन हाट विकसित करने का निर्णय लिया जायेगा

– होल्डिंग टैक्स —————————————– 50 करोड़

– विज्ञापन कर ————————————– तीन करोड़- टावर से ————————————— दो करोड़

– शॉपिंग कॉप्लेक्स ————————– बीस लाख- हाउसिंग फॉर ऑल ———————– बीस करोड़

– अमृत योजना —————————– चार करोड़-स्ट्रीट लाइट ————————– 63 लाख, 25 हजार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें