प्रतिनिधि, कहलगांव
एनटीपीसी कहलगांव में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा आयोजित अग्नि सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया. औद्योगिक क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने एवं कर्मचारियों को सतर्क बनाये रखने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप कमांडेंट (प्रशासन एवं अनुशासन) प्रमोद कुमार यादव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति हुए. कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. अधिकारियों एवं जवानों द्वारा अग्नि सुरक्षा की शपथ ली गयी. 14 अप्रैल 1944 को मुंबई डॉकयार्ड पर हुए भीषण अग्निकांड में जान गंवाने वाले अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में समर्पित इस साप्ताहिक कार्यक्रम में फायर फाइटिंग उपकरणों का प्रदर्शन, मॉक ड्रिल और कर्मचारियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान अग्निशमन अधिकारियों ने अग्निकांड के समय अपनायी जाने वाली सुरक्षा विधियों आदि की जानकारी दी.आग पर नियंत्रण का मॉक ड्रिल किया गया
सीआइएसएफ की महिला कर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया और विशेष प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम के अंत में आग पर नियंत्रण पाने की विधियों पर आधारित एक मॉक ड्रिल प्रदर्शित की गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि रबीन्द्र पटेल महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण),प्रभात रंजन बारीक महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) , भारती नंदन, (कमांडेंट/केओसुब) ,मनीष कुमार सहायक (कमांडेंट/अग्नि) तथा सीआईएसएफ के बल सदस्य और एनटीपीसी व कर्मचारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है