15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news मुख्यमंत्री का सुलतानगंज आगमन आज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा सोमवार को करहरिया पंचायत के हाई स्कूल मैदान में आयोजित है

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा सोमवार को करहरिया पंचायत के हाई स्कूल मैदान में आयोजित है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर रविवार को तैयारियों का जायजा लिया गया. एनडीए नेता व कार्यकर्ता ने सभा को सफल बनाने में लगे है. पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी ने सभा स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

मुक्तापुर में मुख्यमंत्री की चुनावी सभा आज

गोराडीह उच्च माध्यमिक विद्यालय मुक्तापुर के मैदान में सोमवार को होने वाली मुख्यमंत्री की चुनावी सभा को लेकर प्रशासन व जदयू कार्यकर्ताओं ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है. रविवार को डीएम नवल किशोर चौधरी व वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने सभा स्थल पहुंच कर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने सभास्थल व हेलीपैड सहित पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर बारीकी से तैयारियों का जायजा लिया. डीएम व एसएसपी ने बीडीओ प्रभात केसरी सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जदयू कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उत्साह है. कार्यकर्ता मंच निर्माण, तोरण द्वार, बैरिकेडिंग समेत अन्य आवश्यक तैयारी लगभग पूरी कर लिये हैं. कार्यक्रम स्थल पर शेष कार्यों को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी कार्यकर्ता लगातार जुटे हैं. प्रशासन और पार्टी दोनों स्तर पर किये जा रहे तैयारी से स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री की सभा में काफी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है. क्षेत्र में कार्यक्रम को लेकर चर्चा तेज हो गयी है और ग्रामीणों में उत्सुकता है. मुख्यमंत्री सोमवार को 11 बजे दिन में सभा को संबोधित करेंगे.

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे पीरपैंती पहुंचे, दिये निर्देश

पीरपैंती प्रखंड के शेरमारी बाजार स्थित विवाह भवन में एनडीए के चुनावी कार्यालय में गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे समर्थकों के साथ पहुंचे और कार्यकर्ताओं से संवाद कर अपनी बातों को रखा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने गरीब उम्मीदवार को टिकट दिया है. विकास कार्यों को लेकर उन्होंने कहा कि अदानी पावर प्लांट लगने से पीरपैंती भविष्य में विकास का केंद्र बिंदू होगा. विक्रमशिला कटारिया रेलवे लाइन को लेकर कहा कि जल्द ही काम शुरू हो जायेगा. भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ तक पहुंच कर मेहनत करने का मंत्र दिया तथा बिहार में एनडीए सरकार बनाने को लेकर घर-घर जाने का संकल्प दिलाया. मौके पर कई वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और उनके निर्देशों को जन-जन तक पहुंचाने का वादा किया. पावर प्लांट लगने के बाद सीमेंट फैक्ट्री भी जल्द ही लगेगी, जिससे फ्लाई एस की समस्या का समाधान होगा. इन बातों को प्रमुखता से कार्यकर्ताओं के बीच रखा और कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि मुरारी पासवान को टिकट मिलने के बाद सभी लोग खुश हैं. सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं. जाते-जाते कई कार्यकर्ताओं ने उन्हें उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को लेकर धन्यवाद दिया और साहिबगंज से हावड़ा के बीच चलने वाले इंटरसिटी को भागलपुर तक चलाने को लेकर गुजारिश की. इस दौरान पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दीपेंद्र वर्णवाल, मुन्ना सिंह, शिव बालक तिवारी ,मिट्ठू पांडे, हरेराम शर्मा, प्रदीप सिंह, ऋषिकेश सिंह, मिंकु तिवारी, मंटू सिंह,अमरजीत भारती सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel