– नीतीश कुमार ने पुल, सड़क, सिंचाई, खेल मैदान,आंगनबाड़ी व सामुदायिक भवन समेत 32 योजनाओं का उद्घाटन व 16 योजनाओं का किया शिलान्यासवरीय संवाददाता, भागलपुरमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सैंडिस कंपाउंड परिसर से भागलपुर जिले की 32 योजनाओं का उद्घाटन व 16 योजनाओं का शिलान्यास रिमोट के माध्यम से किया. कुल 48 योजनाओं का बजट 208.62 करोड़ रुपये हैं. इनमें मुख्य रूप से भागलपुर शहर के बौंसी रेल पुल पर पहुंच पथ सह रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास है. ब्रिज का निर्माण 125.85 करोड़ की लागत से होगा. यह योजना पथ निर्माण विभाग से जुड़ी है.
32 योजनाओं का उद्घाटन व लागत
1. नवगछिया के एसएच 58 से बीरबन्ना पासवान टोला तक सड़क : 1.17 करोड़2. नवगछिया के पीडब्लूडी रोड मस्जिद से पूरन दास हाउस तक सड़क : 3.44 करोड़3. नवगछिया के पीडब्लूडी रोड बजरंगबली स्थान बनिया पथ : 92 लाख
4. नवगछिया के खैरपुर बाजार से लूरी दास टोला तक पथ उन्नयन : 8.66 करोड़5. नवगछिया के चांदनी चौक से मालपुर पथ की मरम्मत : 71.64 लाख6. नवगछिया के जमुनियां से मदहत्तपुर पथ की मरम्मत : 84.57 लाख7. नवगछिया के रोड नंबर 14 से केलाबाड़ी चौक पथ की मरम्मत : 47.01 लाख
8. नवगछिया के पुरभी गरेरी से हरिजन टोला पथ की मरम्मत : 46.90 लाख9. नवगछिया के मीरजाफरी से घ्रुवगंज पथ की मरम्मत : 79.25 लाख10. नवगछिया के एल 23 रोड से धरहरा पथ की मरम्मत : 65.06 लाख11. खरीक बाजार गोल चौक से शाहनी टोला पथ की मरम्मत : 51.96 लाख
12. नवगछिया के रेलवे क्रॉसिंग से दासो लाल पीपर टोला पथ की मरम्मत : 1.89 करोड़13. भागलपुर के पिथना मदरसा से गंगटी मोड़ पथ का उन्नयन : 6.99 करोड़14. भागलपुर के बबरगंज से कोइली खुटहा पथ का उन्नयन : 301.85 करोड़15. भागलपुर के बरहरी मोड़ से बदलूचक पथ का उन्नयन : 4.74 करोड़
16. भागलपुर जिले के रोड नंबर 12 से तरछा पथ का उन्नयन : 3.02 करोड़17. भागलपुर के कासिमपुर फाजिलपुर से गरौतिया गांव पथ की मरम्मत : 1.24 करोड़18. भागलपुर के मिरजानहाट नदियामा से सरैया पथ की मरम्मत : 1.75 करोड़19. कहलगांव के एनएच 133 से ठाकुर टोला पथ का निर्माण : 65.37 लाख
20. कहलगांव के आरसीसी रोड से हाथाकोठी पथ का निर्माण : 1.14 करोड़21. कहलगांव के फतेहपुर से मनसरपुर टोला पथ की मरम्मत : 60.50 लाख22. कहलगांव कार्य प्रमंडल के एनएच 80 से बरारी पथ की मरम्मत : 28.19 लाख23. सुलतानगंज के किशनपुर उच्च विद्यालय में मनरेगा स्टेडियम का निर्माण : 9.90 लाख
24. नारायणपुर के नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर में स्टेडियम फेज वन का निर्माण : 9.27 लाख25. बिहपुर के उच्च विद्यालय बभनगामा में खेल मैदान का निर्माण : 9.27 लाख26. गोराडीह के नयाटोला गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 73 का भवन निर्माण : 9.98 लाख27. शाहकुंड जगरिया के मणिकपुर उच्च विद्यालय में खेल मैदान का निर्माण : 9.12 लाख
28. सुलतानगंज के उधाडीह के पास बरुआ नाला में चेक डेम का निर्माण : 9.64 लाख29. सुलतानगंज के रघुचक गांव में बरुआ नाला में चेक डेम का निर्माण : 10.53 लाख30. कहलगांव के धनौरा गांव के पास बड़ी बांध में चेक डेम का निर्माण : 9.64 लाख31. जगदीशपुर के इमामपुर पंचायत में वार्ड चार में ईंट सोलिंग व पेवर ब्लॉक : 11.30 लाख
32. जगदीशपुर के सैनो गांव में पीसीसी सड़क का निर्माण व मरम्मत : 10.49 लाख16 योजनाओं का शिलान्यास व लागत
1. सन्हौला के मदारगंज में सामुदायिक भवन सह शेड निर्माण : 28.94 लाख2. गोराडीह के खुटाहा पंचायत के दास टोला में सामुदायिक भवन सह शेड निर्माण : 28.92 लाख3. शाहकुंड गोबरांय के भंडारवन टोला में सामुदायिक भवन सह शेड निर्माण : 28.92 लाख4. सन्हौला के सिलहन खजुरिया के महादेव स्थान में खेल मैदान का कार्य : 9.85 लाख
5. नवगछिया के मध्य विद्यालय महदत्तपुर में चारदीवारी निर्माण : 9.95 लाख6. सुलतानगंज के मंझली गांव में सरलाही पोखर की खुदाई कार्य : 9.30 लाख7. बिहपुर हरियो पंचायत के वार्ड आठ में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण : 9.61 लाख8. कहलगांव के ओगरी पंचायत में जीविका ग्राम संगठन कार्यालय भवन निर्माण : 14.86 लाख
9. नारायणपुर में जगनमुनि के घर से जानकी मालाकार के घर तक नाला निर्माण : 9.54 लाख10. गोराडीह मेन रोड से कस्तूरबा विद्यालय तक मिट्टी भरायी व ईंट सोलिंग : 4.94 लाख11. पीरपैंती के जिच्छो पोखर के दक्षिण पश्चिम में सीढ़ी घाट का निर्माण : 9.50 लाख12. शाहकुंड के मौजा बरियापुर में पटवारी पोखर का खुदाई का काम : 6.11 लाख
13. गोराडीह के कदवा नदी पर तीन जगह गोराडीह, भोजपुर व हबीबपुर वीयर निर्माण, कोकरा नदी पर दोस्तानी चेकडैम, बभनगामा चेक डैम का निर्माण, चानन पुरैनी नदी पर उस्ता चेक डैम का निर्माण : 14.81 करोड़14. गोराडीह में धमना, चौमुख, मिल्की व सोनूडीह वीयर का निर्माण : 12.90 करोड़15. नाथनगर प्रखंड में फतेहपुर चेक डैम का निर्माण : 8.30 करोड़16. बौंसी रेलपुल पर पहुंच पथ सह रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण : 125.85 करोड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है