महापर्व छठ को लेकर सुलतानगंज नप की तैयारी जोर-शोर से जारी हैं. बुधवार को नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने अजगैवीनाथ मंदिर घाट, नमामि गंगे घाट सहित अन्य प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने घाटों पर चल रही तैयारी की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि छठव्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे ध्यान में रख सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं.चिह्नित घाटों पर बांस बैरिकेडिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है और जहां कमी है उसे तुरंत दुरुस्त करने का आदेश दिया है. उन्होंने निर्देश दिया कि मंदिर घाट पर क्षतिग्रस्त पथों पर रोड़ा-राविश डाल कर मोटरेबल बनाया जाए, छठव्रतियों के लिए पंडाल, शुद्ध पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और घाट समतलीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए. प्रतिबंधित घाटों को प्रतिबंधित ही रखा जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. इस वर्ष छठव्रतियों के लिए कंट्रोल रूम, चेंजिंग रूम, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, टेंट और बैठने की कुर्सियों की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है. स्नान के दौरान किसी को कठिनाई न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. नगर परिषद की पूरी टीम छठ पर्व को सफल, स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. निरीक्षण में स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत सहित कनीय अभियंता व पार्षद नवीन कुमार बन्नी, संजय कुमार चौधरी, सुभाष कुमार मौजूद थे.
नियमानुसार व समयबद्ध तरीके से हो रहे हैं सभी कार्य : ईओ
सुलतानगंज नप के उप मुख्य पार्षद नीलम देवी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से पत्र लिखकर कार्यादेश की अभिप्रमाणित छाया प्रति उपलब्ध कराने की मांग की थी. नप के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार ने बताया कि कार्यालय में हो रहे इंटीरियर कार्य को आदर्श आचार संहिता लागू होने के पहले ही किया जा रहा था और इसका जियो-टेक फोटो उपलब्ध है. सफाई एजेंसी ने नियत समय पर बैंक गारंटी राशि 72,17,188 रुपये जमा कर दी है. छठ घाट पर कराये जाने वाले सभी कार्य नगर विकास एवं आवास विभाग के आलोक में विभिन्न एजेंसियों से कराया जा रहा है. ईओ ने स्पष्ट किया कि सभी कार्य नियमानुसार व समयबद्ध तरीके से हो रहे हैं. छठ पर्व पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, सभी घाट, सुविधाएं, सुरक्षा तथा स्वच्छता की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. नगर परिषद ने सभी आवश्यक दस्तावेज और प्रमाण तैयार कर रखे हैं, ताकि पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि छठ पर्व तक सभी कार्य समय पर पूर्ण व व्यवस्थित रूप से पूरे किये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

