महापर्व छठ को लेकर अजगैवीनगरी पूरी तरह तैयार हो गयी है. नप क्षेत्र के चिह्नित छठ घाटों पर अर्घ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को नप सभापति राजकुमार गुड्डू ने पार्षदों के साथ अजगैवीनाथ मंदिर घाट, नमामि गंगे घाट, कृष्णगढ़ घाट सहित अन्य चिह्नित घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में घाटों पर जो कमी पायी, उसे तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि रविवार शाम तक सभी छठ घाट हर हाल में पूरी तरह तैयार हो जायेंगे. कुछ बचे कार्य सोमवार सुबह तक पूर्ण कर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. मुख्य पार्षद ने बताया कि नमामि गंगे घाट और कृष्णगढ़ घाट सहित अन्य घाटों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. जेसीबी से काम कराया जा रहा है और सीढ़ी घाट में बचे कार्य को पूरा किया जा रहा है. छठ घाट पर कंट्रोल रूम, चेंजिंग रूम, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, टेंट और कुर्सियों की सुविधा प्रदान की गयी है. सुरक्षित स्नान और अर्घ प्रदान करने की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए सभी इंतजाम किए गए हैं. वार्ड स्तर पर भी घाट का निर्माण किया गया है, जहां स्थानीय व्रती और श्रद्धालु अर्घ प्रदान कर सकेंगे. निरीक्षण में पार्षद नवीन कुमार बन्नी, सुभाष कुमार, विनोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
ईओ ने छठ घाट का निरीक्षण कर दिये कई निर्देश
सुलतानगंज नगर परिषद ईओ कृष्ण भूषण कुमार ने शनिवार को छठ घाट का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि जो कमी है उसे रविवार दोपहर तक पूरी तरह दुरुस्त कर लिया जायेगा. सभी घाटों पर बैरिकेडिंग, प्रकाश और सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है. चेंजिंग रूम की संख्या जरूरत के अनुसार बढ़ायी जायेगी. अजगैवीनगरी के घाट छठव्रती और श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हो रहे हैं, जिससे महापर्व के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी और सभी श्रद्धालु पवित्रता और शांति के साथ अर्घ प्रदान कर सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

