10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर पूर्ण हुआ महापर्व छठ

महापर्व छठ का समापन मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.

महापर्व छठ का समापन मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. सोमवार की संध्या को श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी व मंगलवार की सुबह भगवान भास्कर को अर्घ देकर परिवार की सुख-समृद्धि और निरोगी जीवन की कामना की. अजगैवीनाथ घाट, कृष्णगढ़ घाट, नमामि गंगे घाट, नारायणपुर घाट, अबजूगंज घाट सहित प्रमुख घाटों पर नप की ओर से बेहतर व्यवस्था की गयी थी. पूरे प्रखंड में छठ पर्व पर नदी, तालाब और कृत्रिम जलाशयों में श्रद्धालुओं ने अर्घ अर्पित किया. कई परिवारों ने अपने घरों में कृत्रिम तालाब बना कर पूजा-अर्चना की.

भक्ति, दंड यात्रा व मुंडन संस्कार

छठ पर्व पर कई श्रद्धालु दंड देकर गंगा घाट पहुंचे. मनोकामना पूर्ण होने या उसकी प्राप्ति की कामना से भक्त दंड देकर अर्घ स्थल तक पहुंचते हैं. कई श्रद्धालुओं ने मुंडन संस्कार संपन्न कराया. छठ पर्व पर बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में भी मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. कई श्रद्धालु गंगा जल लेकर देवघर रवाना हुए. सुलतानगंज के विभिन्न स्थलों पर सूर्य प्रतिमाओं की स्थापना की गयी, जिनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही.

महापर्व छठ पर गंगा, कोसी सहित विभिन्न तालाबों और घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. नगर परिषद के गौशाला पोखर, खरनयी नदी, रेलवे पोखर में मनाया गया. छठ पूजा के लिए कृत्रिम घाट भी बनाये गये थे. रंगरा के श्रद्धालुओं ने कलबलिया धार, तीनटंगा दियारा, उत्तर में गंगा नदी, सधुआ चापर, मदरौनी, बनिया बैसी के लोगों ने कोसी नदी किनारे छठ पूजा की. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीपीओ ओम प्रकाश घूम-घूम कर छठ घाट का जायजा ले रहे थे. हर घाट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती थी. गोताखोरों की टीम अलर्ट मोड पर रही. महापर्व पर कोसी त्रिमुहान घाट, रामनगर गंगा घाट, नन्हकार गंगा घाट, थाना घाट तथा जमालपुर घाट पर भक्तों ने संध्या अर्घ्य और प्रातः अर्घ्य अर्पित किया. छठ महापर्व पर भक्तों ने भगवान भास्कर को अर्घ देकर मन्नत मांगी. पूर्व जिप अध्यक्ष अनंत साह, जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि रामविलास सिंह सहित अन्य लोगों ने भगवान भास्कर को अर्घ दिया. पक्कीसराय, जानीडीह, घोघा बाजार, आमापुर सहित दर्जनों छठ घाटों पर महापर्व छठ शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. सांसद अजय कुमार मंडल के प्रयासों से नाव व बांस के चचरी से निर्मित पुल से लोग गंगा घाट पहुंच अर्घ अर्पित किया. कहलगांव शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के घाटों पर लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हुआ. ढोल, नगाड़े व मंगल गीतों के बीच सूर्य को अर्घ अर्पण कर लोगों ने अपने तथा अपने परिजनों की सुख, शांति, समृद्धि व आरोग्य की कामना की.

पीरपैंती. महापर्व पर मानिकपुर, खवासपुर, सलेमपुर, बाखरपुर बाराहाट, पिरोजपुर आदि घाटों पर श्रद्धालुओं का जत्था छठी मैया की पूजा अर्चना में लगे रहे.

नारायणपुर में महापर्व छठ उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ देने के बाद संपन्न हुआ. मंगलवार को छठ घाट पर मुंडन संस्कार हुए. घाटों पर आपदा मित्र व पुलिस बल तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel