ढाई साल पूर्व बरारी थाना के क्षेत्र के पिपलीधाम इलाके में रहने वाले नगर निगम के शाखा प्रभारी गौतम मल्लिक की हत्या मामले में पुलिस ने अनुसंधान पूर्ण कर लिया है. मामले में पुलिस ने हत्याकांड की अप्राथमिक अभियुक्त मृतक गौतम मल्लिक की पत्नी पार्वती देवी के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दिया है. मामले में मृतक की पत्नी पार्वती देवी ने पूर्व में ही कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया था. कोर्ट से उसे जमानत भी मिली थी. वहीं हत्या के बाद मामले की जांच में मृतक के साला गोविंद कुमार की संलिप्तता की बात सामने आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. पुलिस ने जनवरी 2023 में ही गोविंद के विरुद्ध चार्जशीट समर्पित कर दी थी. पार्वती देवी के विरुद्ध चार्जशीट समर्पित करने के बाद कांड के अनुसंधानकर्ता एसआइ अविनाश राउत ने केस की फाइल को बंद कर दिया. कांड के अन्य नामजद आरोपित महेश, पिंटू, अनरसा देवी, सपना देवी, रूपा देवी को वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर उन्हें अनुत्प्रेषित दिखाते हुए पार्वती देवी के विरुद्ध चार्जशीट समर्पित किया है. उल्लेखनीय है कि 3 सितंबर 2022 को गौतम मल्लिक का शव उनके कमरे में फंदे से लटका मिला था. शरीर के कई अंगों पर चोट के निशान पाये जाने के बाद मामला संदिग्ध बन गया था. उक्त मामले में मृतक की मां रुकमा देवी के लिखित आवेदन पर हत्या का केस दर्ज किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है