37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.गौशाला ट्रांसपोर्ट परिसर से शराब बरामदगी मामले में छह के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल

तातारपुर थाना क्षेत्र के गौशाला परिसर में 6 दिसंबर 2024 को मद्य निषेध विभाग की विशेष टीम ने कोलकाता से तस्करी कर लायी गयी भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप की बरामद की थी. उक्त मामले में मद्य निषेध पुलिस ने छह अभियुक्तों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

तातारपुर थाना क्षेत्र के गौशाला परिसर में 6 दिसंबर 2024 को मद्य निषेध विभाग की विशेष टीम ने कोलकाता से तस्करी कर लायी गयी भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप की बरामद की थी. उक्त मामले में मद्य निषेध पुलिस ने छह अभियुक्तों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दी है. जिन अभियुक्तों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की गयी है उनमें मां काली ट्रांसपोर्ट के संचालक अनिल मोदी और नवल किशोर शामिल हैं. उक्त दोनों संचालकों ने मामले में कोर्ट से जमानत ली थी. इसके साथ ही मद्य निषेध पुलिस ने छापेमारी के दिन घटनास्थल से गिरफ्तार किये गये ट्रांसपोर्ट मैनेजर राजीव कुमार, मुंशी संजीव कुमार, ट्रक चालक कैलाश सिंह और ट्रक का एक खलासी के विरुद्ध भी चार्जशीट दाखिल कर दिया है. मौके से फरार टेंपो चालकों और तस्करी से जुड़े अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध पूरक अनुसंधान को जारी रखा गया है. मामले में मद्य निषेध पुलिस की ओर से गौशाला प्रबंधन की संलिप्तता की भी जांच की गयी थी. पर गौशाला प्रबंधन की ओर से ट्रांसपोर्ट को ठोस दस्तावेज पर किराये /लीज पर दिये गये परिसर के कागजात प्रस्तुत किये थे. जिसके बाद मामले में मद्य निषेध पुलिस ने गौशाला प्रबंधन का मामले से किसी भी तरह के जुड़ाव की बात को जांच प्रतिवेदन में उल्लेख नहीं किया था. इधर ट्रांसपोर्ट संचालकों द्वारा कोर्ट से उनके सील किये गये ट्रांसपोर्ट परिसर को मुक्त करने के लिए भी अर्जी दी थी. पर सील करने और अधिग्रहण संबंधित सभी प्रक्रिया जिलाधिकारी के अधीन होने की बात पर कोर्ट ने संचालकों की अर्जी को खारिज कर दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel