13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. मारवाड़ी कॉलेज में प्रभारी कुलपति गये थे सीनेट बैठक की तैयारी की जांच करने और हो गया हंगामा

मारवाड़ी कॉलेज में हुआ हंगामा.

वीक्षक ने कहा : शालीन होकर सात साल का बकाया मांगा, तो प्रभारी वीसी भड़क गये, प्रोक्टर बोले : वीक्षक ने वीसी को जान से मारने की धमकी दी और अपशब्द कहा

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक मारवाड़ी कॉलेज में होने वाली है. इसकी तैयारी की जांच करने के लिए शनिवार को प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा पहुंचे थे. इस दौरान कॉलेज में उत्तरपुस्तिकाओं की जांच कर रहे वीक्षक और कुलपति के बीच हुई कहासुनी के बाद हंगामा हो गया. वीक्षक डॉ आनंद मिश्रा का कहना था कि वे शालीन होकर प्रभारी कुलपति से अपने सात साल के बकाया का भुगतान करने की मांग कर रहे थे और इतनी सी बात पर कुलपति भड़क गये. उन्हें डिबार करने का निर्देश दे दिया. वहीं विवि के प्रोक्टर का कहना है कि वीक्षक डॉ मिश्रा ने कुलपति को जान से मारने की धमकी दी और अपशब्द भी कहा. इस मामले को लेकर सभी शिक्षक मूल्यांकन कक्ष से बाहर आ गये और कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि विवि भुगतान करे, नहीं तो मूल्यांकन बाधित कर दिया जायेगा.

वीसी के निर्देश पर डॉ मिश्रा डिबार

इस मामले में प्रभारी वीसी के निर्देश पर मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य ने डॉ आनंद मिश्रा को मूल्यांकन कार्य से डिबार कर दिया है. वहीं उक्त मामले को लेकर डॉ मिश्रा से स्पष्टीकरण मांगा है.

विवि प्रशासन का आरोप : आनंद मिश्रा ने वीसी को गाली-गलौच तक कर दी

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो एसडी झा ने मारवाड़ी कॉलेज मामले में विश्वविद्यालय थाना को एफआइआर दर्ज करने के लिए आवेदन सौंपा है. आवेदन में कहा है, शनिवार को दोपहर 01:30 बजे कुलपति मारवाड़ी कॉलेज गये थे. वहां मूल्यांकन कार्य में लगे महादेव सिंह कॉलेज के शिक्षक सह वीक्षक डॉ आनंद मिश्रा अचानक कुलपति के समक्ष आकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच करने लगे. कुलपति ने उन्हें शांत रहने को कहा. यह भी कहा की आपकी जो भी समस्या है वे कुलपति कार्यालय आकर कहें. लेकिन वे फिर भी असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच करते रहे और जान से मारने की धमकी दी. मूल्यांकन कार्य बाधित करने की भी धमकी दी. इस बीच कुलपति के सरकारी कार्य में भी बाधा डाला.

अध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा बोले

कुलपति निरीक्षण के लिए आये थे. इस दौरान उनसे आग्रह किया कि शिक्षकों की कुछ समस्या सुन लें. इसी बात पर वे फायर हो गये. कहने लगे कि यह कोई प्रोपर जगह है बात करने की ? उनसे कहा कि आप ही बता दें कि कहां पर बात करें. इस पर कुलपति अपने अधिकारी से कहने लगे, आनंद मिश्रा को डिबार कीजिये. इन्हें मूल्यांकन कार्य से बाहर कीजिये. इसके बाद सारे शिक्षक गुस्सा गये और मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर दिये. शिक्षकों से अपील है कि मूल्यांकन कार्य सोमवार से काला बिल्ला लगा कर करेंगे. अगर कुलपति सात बार का बकाया भुगतान और सम्मानजनक बात नहीं करते हैं, तो अनिश्चितकाल के लिए मूल्यांकन कार्य बाधित कर दिया जायेगा.

शिक्षक डॉ परवेज अख्तर बोले

प्रभारी कुलपति जब आये, तो डॉ आनंद मिश्रा बहुत ही शालीनतापूर्वक अपनी बात रख रहे थे. लेकिन इस पर प्रभारी कुलपति का रूख सही नहीं था. मैं प्रभारी वीसी से एक ही बात कहना चाहता हूं कि हमारे पास एक ही चीज बची है और वह गैरत है. अगर गैरत को ही ललकारेंगे, तो जान देकर भी गैरत की रक्षा करने के लिए तैयार हैं. आनंद मिश्रा को हटायेंगे, तो हम सभी लोग चले जायेंगे.

शिक्षक डॉ राजेश कुमार मिश्रा बोले

डॉ आनंद मिश्रा हमारे एफिलिएटेड कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. वे शिक्षकों के सात साल के बकाया भुगतान की बात रख रहे थे. इस पर कुलपति अगर आनंद मिश्रा को डिबार करेंगे, तो उन्हें भागलपुर छोड़ना होगा.

———————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel