11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: बिहार में बदलाव से ही होगा देश का बदलाव : भूदेव चौधरी

सुलतानगंज के कृष्णानंद स्टेडियम में पासी महासम्मेलन आयोजित

= सुलतानगंज के कृष्णानंद स्टेडियम में पासी महासम्मेलन आयोजित

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

सुलतानगंज के कृष्णानंद स्टेडियम में शुक्रवार को पासी महासम्मेलन का आयोजन किया गया. मंच संचालन डॉ नैनिका ने किया. कार्यक्रम राजद नेता रामचंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुआ. राजद ने वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर पासी समाज को तंग और तबाह किया जा रहा है. शराबबंदी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पासी समाज को रोजगार देने का वादा किया था. कोई वादा पूरा नहीं किया. 27 अप्रैल को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित पासी महा सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की. महा सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के सत्ता में आने पर ताड़ी को नशामुक्ति कानून से अलग करेंगे.

सीएम नीतीश कुमार पर लगाया पासी समाज से भेदभाव का आरोप

धोरैया विधायक भूदेव चौधरी ने कहा कि बिहार में जिस दिन बदलाव हो जायेगा, उस दिन देश में बदलाव हो जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस पासी समाज ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया, उसी परिवार का नीतीश कुमार ने घर उजाड़ दिया. कार्यक्रम में अतिथि को मेमोंटो, बुके,अंग वस्त्र व फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में अन्य नेता ने भी संबोधित किया. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रसाद यादव,राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मो मेराज,शिशिर कुमार, मंजीत ठाकुर,कई राजद नेता सहित पासी समाज के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel