-कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र का शुभारंभ आज
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले के सभी चैती दुर्गा स्थानों पर पूजन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूजा को लेकर पहली पूजा से एक दिन पहले शनिवार को फल व पूजन सामग्री के बाजार में रौनक बढ़ गयी है. हड़ियापट्टी स्थित ड्राई फ्रूट, पूजन सामग्री, माता की चुनरी की दुकानों पर व गिरधारी साह हाट स्थित फल मंडी में ग्राहकों की भीड़ दिखी. नवरात्र के दौरान फल, पूजन सामग्री व अन्य पूजन संबंधित चीजों से आठ करोड़ से अधिक का कारोबार होगा.सज-धजकर तैयार हुआ मंदिर
बूढ़ानाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, मानिक सरकार घाट रोड स्थित कालीबाड़ी, मशाकचक स्थित दुर्गाबाड़ी, मानिकपुर, नाथनगर कर्णगढ़, नरगा मोहनपुर, अलीगंज, चौधरीडीह, महमदाबाद, खलीफाबाग चौक, राणी सती मंदिर चुनिहारी टोला आदि स्थानों पर रविवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर कलश स्थापना के साथ चैती दुर्गा पूजा सह नवरात्र का शुभारंभ हो जायेगा.पंडित अंजनी शर्मा ने बताया कि चैत्र शुक्ल पक्ष रविवार से नवरात्र शुरू हो रहा है. नवरात्रि के पहले दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6:03 बजे से लगभग 7:30 बजे तक रहेगा. इस दौरान घटस्थापना भी कर सकते हैं और माता की पूजा भी. हालांकि दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 50 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा, इस शुभ मुहूर्त में भी घटस्थापना और नवरात्रि की पूजा का शुभारंभ कर सकते हैं. इसी दिन विक्रम संवत 2082 वर्ष का शुभारंभ होगा. गौरी पूजन ध्वजा रोपण दुर्गा सप्तशती पाठ द्वारा धार्मिक कार्य शुरू हो जायेंगे.
फल पर महंगाई की मार
जिले के फल दुकानदारों का कहना है सामान्य दिनों में एक फल दुकानदार तीन से चार हजार रुपये रोजाना का कारोबार कर लेता है, वहीं दुर्गा पूजा या अन्य विशेष आयोजन में फल की बिक्री बढ़ कर 20 हजार रुपये तक हो जाती है. फल कारोबारी मो साहेब ने बताया कि एक -एक फल गद्दीदार दुर्गा पूजा में 10 लाख रुपये तक का कारोबार कर लेता है. दुर्गा पूजा में फल की अधिक बिक्री होने से फल के दाम बढ़ना स्वाभाविक है. साथ ही बताया कि अभी क्वालिटी वाले सेब की कमी हो गयी है. विदेशी सेब बाजार में छाया हुआ है, जो 200 रुपये किलो तक मिल रहे हैं. कश्मीरी सेब 160 रुपये किलो तक मिल रहे हैं. पूजन सामग्री पूजन सामग्री दुकानदार विभाष कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले चैती दुर्गा पूजा से इस बार पूजन सामग्री पर भी महंगाई की मार नहीं है. कुछेक चीजों घी को छोड़ दें, सभी चीजों के दाम सामान्य है. पूजन सामग्री की बिक्री तो पहले से चारगुनी बढ़ ही गयी है. फल दुकानदार ने बताया कि अभी नारंगी 100 से 120 रुपये किलो, अंगूर 120 रुपये, अनार 160 से 200 रुपये किलो, चीकू 120 से 140 रुपये किलो, केला 30 से 50 रुपये दर्जन, खीरा 30 से 40 रुपये किलो, तरबूज 15 से 25 रुपये किलो व पपीता 50 से 60 रुपये किलो बिक रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

