बाइपास थाना पुलिस ने मवेशी तस्करों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो ट्रकों से अवैध रूप से तस्करी किये जा रहे 69 मवेशियों (सभी भैंस) को जब्त कर लिया है. पुलिस ने मौके से ही छह मवेशी तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के कटियामा निवासी मनीष कुमार, मधुबनी जिले के बिपसी थाना क्षेत्र के छछुआ उत्तरवारी टोला निवासी रहमतुल्लाह, झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलथर निवासी मो मेराज, मो अलाउद्दीन, अर्जुन तुरी, मो मुमताज हैं. गिरफ्तार लोगों में दो लोग ट्रक के चालक हैं. बीआर10जीबी 4513 नंबर की ट्रक से 18 भैंस और 16 पाड़ा और डब्ल्यूबी 23 डी 6055 नंबर की ट्रक से 18 भैंस और 17 पाड़ा बरामद किया गया है. इस बाबत डीएसपी विधि व्यवस्था नवनीत कुमार ने बाइपास थाने पर एक प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी हृदयकांत के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. पुलिस ने बाइपास सड़क पर दो ट्रकों को रोक कर तलाशी ली. ट्रकों से अवैध तस्करी कर ले जाये जा रहे मवेशियों की बरामदगी की गयी. नवनीत कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों से सघन पूछताछ की गयी है. मवेशियों को बांका श्याम बाजार से बिक्री के लिए नवगछिया के पकरा पशु हाट ले जाया जा रहा था. तस्करों के सरगना और पूरे माफिया तंत्र का पता लगाया जा रहा है. मामले की प्राथमिकी बाइपास थाने में दर्ज की गयी है. जबकि गिरफ्तार किये गये सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. डीएसपी विधि व्यवस्था ने बताया है कि मवेशी तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. फिलहाल पुलिस कर रही है मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था सभी मवेशियों को थाने के पास ही रखा गया है. फिलहाल मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था पुलिस स्तर से की जा रही है. बाइपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि अगर मवेशियों के मालिक सामने आते हैं तो पूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें मवेशियों को सुपुर्द किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

