सुलतानगंज. असियाचक वार्ड सात में बीती रात एक घर का ताला तोड़ कर नकदी, मोबाइल और अन्य सामान की चोरी कर ली गयी. पीड़िता सोनी देवी ने थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व उनकी बेटी की शादी हुई थी, जिसमें लिये गये कर्ज को चुकाने के लिए घर में पैसे रखे थे. उन्हीं रुपयों के साथ चोरों ने मोबाइल और अन्य घरेलू सामान चुरा ले गये.वहीं दूसरी ओर अबजूगंज के रोशन रंजन ने अपनी नाबालिग पुत्री की गुमशुदगी को लेकर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गांजा बरामदगी मामले में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने स्वयं के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मृत आशा कार्यकर्ताओं के परिजनों को मिला 4-4 लाख का अनुग्रह अनुदान
सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में कार्यरत चार दिवंगत आशा कार्यकर्ताओं के परिजनों को मंगलवार को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया. चेक अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल ने सौंपा. मृत आशा कार्यकर्ताओं में शांति देवी (अबजूगंज), मीरा देवी (इंग्लिश चिचरौन), निशा कुमारी (उधाडीह) व रेखा देवी (धांधी बेलारी) शामिल हैं. डॉ पटेल ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के निधन के उपरांत राज्य सरकार की योजना के तहत उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता के रूप में यह अनुदान दिया गया है. मौके पर अस्पताल प्रबंधक रमण कुमार सिंह, बीसीएम कुमार नलिन व दीपक कुमार उपस्थित थे.शराब नशे में तीन व शराब के साथ एक गिरफ्तार
जगदीशपुर पुलिस ने शराबियों तथा शराब तस्कर के विरुद्ध के कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी को सैनो गांव से गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि शराब के नशे में सैनो के संजय तांती, तुल्ली तांती व हरना के मो शाहनवाज को गिरफ्तार किया गया है. सैनो के ही राजेश तांती को 1.5 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. राजेश तांती को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

