जमीन विवाद से जुड़ा है मामला, राजद जिलाध्यक्ष पक्ष की ओर से भी विरोधी पर भी दर्ज करायी गयी है एफआईआर प्रतिनिधि, नाथनगर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर मोड के पास रविवार को राजद जिलाध्यक्ष चंद्र शेखर यादव, उनके भाई रामजी यादव तथा दूसरे पक्ष के सीताराम यादव के बीच हुई खूनी झड़प में सोमवार देर शाम एफआईआर दर्ज हो गया है. दोनों पक्षों के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. मामले मेंं राजद जिलाध्यक्ष व उनके भाई पर छेड़खानी, घर मे घुसकर मारपीट व जमीन कब्जाने का आरोप लगा है. राजद जिलाध्यक्ष पक्ष से उनके भाई राजकिशोर यादव कि पत्नी मंजू देवी ने आवेदन में जिक्र किया है कि उनकी जमीन मनोहरपुर मोड़ स्थित बजरंगबली मंदिर के पश्चिम की ओर है. उसका केवाला भी लिया है. उक्त जमीन पर वे लोग शनिवार सुबह करीब दस बजे जेसीबी से सफाई करवा रहे थे. उसी समय गांव के कुछ लोग विरोध कर काम को रुकवा दिया .मंजू देवी ने प्रियस कुमार, सीताराम यादव, चंदन कुमार, मिथुन कुमार, अक्षय कुमार, मौसम कुमारी, पातो देवी, अनीता कुमारी, डब्लू यादव सभी सकिन सरदारपुर को मारपीट, रंगदारी,जेबर छिनतई आदि मामले में नामजद आरोपी बनाया है. वहीं दूसरे पक्ष के सीताराम यादव के तरफ से उर्मिला देवी ने राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, रंजीत यादव, सिकंदर यादव, महेंद्र यादव, आशीष कुमार, राजू कुमारी, आकाश कुमार, सोनू कुमार, पीयूष कुमार, सरस्वती कुमारी, अमन कुमार, मुस्कान कुमारी पर घर में घुसकर परिवार के सदस्यों से मारपीट व बेटी से छेड़छाड़ करने, लोहे के रड से मारकर सीताराम यादव एवं चंदन यादव का सिर फोड़ देने का आरोप लगाया है. मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि दोनों तरफ के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले कि जांच कर आगे कि कार्रवाई की जाएगी. हालांकि राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने उक्त आरोप को खारिज किया है और कहा कि वो घटनास्थल पर नहीं थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है