– सांसद ने तिलकामांझी थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी, जन्म प्रमाण पत्र बनवाने गया था युवकसदर अस्पताल में सांसद अजय कुमार मंडल का पीए बन कर निजी कार्य की पैरवी करने पहुंचे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक लोदीपुर थाना क्षेत्र के वसंतपुर ग्राम निवासी विजय पासवान का पुत्र अमित पासवान है. सांसद के आवेदन पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर, तिलकामांझी थाना पुलिस आरोपित युवक से पूछताछ कर रही है. जानकारी मिली है कि युवक जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सदर अस्पताल पहुंच था, अस्पताल पहुंचते ही उसने खुद को सांसद अजय मंडल का पीए बताया और गार्ड से प्रबंधकीय पदाधिकारियों से मुलाकात करवाने को कहा. अस्पताल में घुसने की जिद करने लगा और सांसद का पीए बन कर अस्पताल के एक अधिकारी से भी मुलाकात की. जल्द से जल्द जन्म प्रमाण पत्र बना देने की पैरवी भी की. फिर अस्पताल प्रबंधन द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद सांसद तक बात पहुंची. फिर मौके पर पहुंची तिलकामांझी थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना ले गयी.युवक ने दावा किया है कि वह सांसद के यहां ट्यूशन पढ़ाने जाता था, जन्म प्रमाण पत्र बनवाना था, इसलिए सांसद का नाम ले लिया. सोचा काम जल्दी से हो जाएगा.
युवक ने लिखित में मांगी माफी
युवक ने एक सादे कागज पर लिखित रूप से अपनी गलती को स्वीकार किया है. जिसमें युवक ने लिखा है कि वह सांसद के नाम ले कर अपने निजी कार्य करवाने के लिए गार्ड और अधिकारी से मिला. मैं सांसद का पीएम नहीं हूं. यह मेरी गलती है. आगे से ऐसी गलती नहीं होगी.
सांसद ने एफआईआर में कहा
सांसद ने एफआईआर में कहा कि युवक ने मेरे पद और नाम का दुरुपयोग किया है. किसी भी व्यक्ति द्वारा स्वयं को निर्वाचित सांसद का सहायक बताकर सरकारी चिकित्सकों, कर्मचारियों को गुमराह करना एक आपराधिक कृत्य है, इससे प्रशासनिक व्यवस्था की विश्वसनीयता भी प्रभावित होती है. इस तरह के कृत्यों पर समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं की गयी तो भविष्य में कोई भी मेरे नाम और पद का दुरुपयोग कर भ्रमित कर सकता है. आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय. इधर, तिलकामांझी थाना पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

