16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news खरीक प्रखंड के राघोपुर के रहने वाले हैं बुलो मंडल

गोपालपुर विधानसभा के जदयू प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल खरीक प्रखंड के राघोपुर के रहने वाले है.

गोपालपुर विधानसभा के जदयू प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल खरीक प्रखंड के राघोपुर के रहने वाले है. उन्होंने साइंस से इंटर किया है. बुलो मंडल के खाते में 17,69,852 रुपये पत्नी वर्षा रानी के खाते में 10,46,780 रुपये हैं. इनके पास टोयाटा फर्चुनर गाड़ी है. इनके पास 50 लाख रुपये का 500 ग्राम सोना है. 25 लाख रुपये के चांदी के जेवर है. 50 लाख रुपये की खेती योग्य जमीन है. यह मंडल जाति के हैं. गोपालपुर विधानसभा के प्रत्याशी प्रेम सागर वीआईपी के प्रत्याशी है. उम्र 49 वर्ष, रूंगटा संत्संग भवन रोड निवासी है. इन्होंने इंटर किया है. इनके खाते में 24 खाते में ढाई करोड़ रुपये हैं. टोयाटा फर्चुनर दो, महिद्रा स्कार्पियों, हाइवा, टैक्टर, बुलेट, अपाची बाइक व अन्य वाहन है. जमीन का वेल्यु छह करोड़ 55 लाख आठ हजार 200 है. पत्नी के नाम से जमीन एक करोड़ 36 लाख 43 हजार है. पत्नी के हाथ में दो लाख रुपया नकद व खाते 45,956. चार करोड़ के सोना चांदी, गाड़ी 10 लाख 91 हजार 299 रुपये है. यह यादव जाति के हैं. बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक इं शैलेंद्र कुमार ने शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल परिसर स्थित नामांकन कक्ष में पहुंच कर नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में अपनी व अपनी पत्नी की चल-अचल संपत्ति का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया. शपथ पत्र के अनुसार विधायक के खाते में 9,58,380 रुपये है. पत्नी के खाते में 6,77,370 रुपये है. विधायक की स्व अर्जित संपत्ति 60 लाख रुपये बतायी गयी है, जबकि विरासती संपत्ति चार करोड़ 30 लाख रुपये घोषित की गयी है. शिक्षा बीएससी इंजीनियरिग है. यह भूमिहार जाति के हैं.

विस चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च

कोसी पार ढोलबज्जा थाना क्षेत्र में बीएसएफ जवानों ने बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में फ्लैग मार्च किया. बीएसएफ जवानों ने दोनों जिला के सीमाओं पर जाकर वाहन जांच की. थानाध्यक्ष ने बताया कि ढोलबज्जा बाजार भगवानपुर, लुरीदास टोला, धोबिनिया बासा, मार्कोस, ढोलबज्जा दियारा सभी जगह होते थाना परिसर में आकर फ्लैग मार्च समाप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel