सुलतानगंज-मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग स्थित कमरगंज के पास मंगलवार की सुबह एक ट्रक की ठोकर से भैंस की मौत हो गयी. भैंस ट्रक के चक्के में फंस गयी, जिससे कुछ देर के लिए यातायात अवरुद्ध हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से भैंस को हटाने के बाद सड़क पर आवागमन सामान्य हो सका. इस बीच घटना स्थल पर कमरगंज का एक युवक ट्रक चालक को रोक कर हंगामा करने लगा. सूचना पर सुलतानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवक पुलिस से उलझ गया.
पुलिस से अभद्रता का आरोप
पुअनि संजय कुमार मंडल ने बताया कि वह छठ पूजा को लेकर भ्रमणशील थे, तभी सूचना मिली कि कमरगंज में ट्रक चालक को रोक कर सड़क जाम किया गया है. मौके पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि घोरघट के गौतम यादव की भैंस ट्रक की ठोकर से मर गयी है, लेकिन मृत भैंस के मालिक से अलग कमरगंज का युवक ट्रक चालक को रोक कर हंगामा कर रहा है. पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर घर भेजा, परंतु कुछ ही मिनट बाद वह फिर लौट आया और पुलिस बल से नोकझोंक, गाली-गलौज व धक्का-मुक्की करने लगा. पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज करते हुए वर्दी उतरवा देने तथा गंगा में फेंक देने तक की धमकी दी. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाना ले गयी.नाम पता छिपाने का प्रयास
पूछताछ में युवक अपना नाम बताने से परहेज करता रहा. उसकी पहचान अमित कुमार, पिता सहेंद्र यादव, कमरगंज, सुल्तानगंज के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पुअनि संजय कुमार मंडल के आवेदन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. चर्चा है कि ट्रक चालक और मृत भैंस के मालिक में समझौता होने से दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

