19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: चोरी के झूठे आरोप में बेरहमी से पिटाई, बकाया मांगने गए युवक की मौत

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में बाइपास थाना क्षेत्र के डीवीसी कॉलोनी के समीप चल रहे नमामी गंगे के तहत योजना कार्य के दौरान एक युवक को चोरी करते पकड़े जाने के बाद हुई पिटाई के बाद मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गयी. मामले में मॉब लिंचिंग के शिकार हुआ मृतक सकरुल्लाचक का रहने वाला संजय शर्मा (35) था.

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में बाइपास थाना क्षेत्र के डीवीसी कॉलोनी के समीप चल रहे नमामी गंगे के तहत योजना कार्य के दौरान एक युवक को चोरी करते पकड़े जाने के बाद हुई पिटाई के बाद मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गयी. मामले में मॉब लिंचिंग के शिकार हुआ मृतक सकरुल्लाचक का रहने वाला संजय शर्मा (35) था. बता दें कि बाइपास पुलिस ने सोमवार रात ही मायागंज अस्पताल पहुंच कर मृतक की पत्नी का फर्द बयान दर्ज किया था. जिसके बाद मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

परिजनों ने क्या कहा

परिजनों का कहना था कि संजय शर्मा अपने बकाया पैसों को मांगने के लिए डीवीसी कॉलोनी के पास गया था. पैसा नहीं देने को लेकर उसपर चोरी का आरोप लगा उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गयी. मॉब लिंचिंग के इस मामले में पुलिस अब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है. साथ ही मौके पर पुलिस टीम जांच को एफएसएल के साथ भी पहुंची थी. देर शाम तक मामले में किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं किये जाने की बात बतायी गयी.

चिकित्सकों ने उसे आइसीयू में शिफ्ट किया

सोमवार को हुई घटना के बाद डायल 112 की टीम ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया था. जहां उसकी स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे आइसीयू में शिफ्ट कर दिया था. जहां इलाज के दौरान मंगलवार तड़के सुबह उसकी मौत हो गयी. इधर बरारी पुलिस ने पंचनामा तैयार किया और कागजी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के शरीर के कई हिस्सों पर गहरे जख्म का निशान पाया गया. जिससे स्पष्ट था कि कई लोगों के द्वारा उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी है.

मृतक की पत्नी ने क्या बताया

मृतक की पत्नी काजल शर्मा ने बताया कि उसे एक बच्चा है. साथ ही वह गर्भवती भी है. उसने बताया कि किन लोगों ने उसके पति की पिटाई की थी. उसे यह नहीं पता है. पर उनके पति उक्त जगह पूर्व में बढ़ई का काम कर चुके थे. और उनका पैसा वहां बकाया था. दुर्गा पूजा के पहले से उनके पति हर रोज काम पर जाने से पहले उक्त कंपनी में जाकर पैसों की मांग करते थे. पर उन्हें पैसे नहीं दिये जाते थे. उनके पति पर लगाया गया चोरी का आरोप सरासर गलत है. उन्होंने बताया कि पति के हत्यारों के विरुद्ध वह अंतिम सांस तक लड़ेंगी. उन्होंने पति की मौत के बाद अब उनके घर में कोई भी कमाने वाला व्यक्ति नहीं बचा है. अपने होने वाले बच्चे सहित एक और बच्चे का वह कैसे पालन पोषण करेगी.

नमामी गंगे का काम कर रही कंपनी ने दर्ज कराया केस

जिस नमामी गंगे प्रोजेक्ट में चल रहे कार्य के दौरान मृतक संजय शर्मा पर चोरी का आरोप लगाया गया था, उसकी ओर से बाइपास थाना में सोमवार को ही एक आवेदन दिया गया था. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. मामले में प्रोजेक्ट में काम कर रही कंपनी रामाइंटर प्रोजेक्ट के गुजरात स्थित सूरत निवासी संजय कुमार मित्रा की ओर से केस दर्ज किया गया है. जिसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि 14 अक्तूबर यानी सोमवार सुबह को किसी संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा साइट पर चोरी करते हुए पकड़े जाने और पब्लिक के द्वारा उसकी पिटाई किये जाने की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे थे. और पकड़े गये आरोपित को डायल 112 टीम के सुपुर्द कर दिया गया था. मामले में दर्ज किये गये उक्त केस को लेकर कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं.

पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई को लेकर दी गयी जानकारी

मामले में पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई को लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी. जिसमें जानकारी दी गयी है. जिसमें बताया गया है कि 14 अक्तूबर को सुबह साढ़े 9 बजे हबीबपुर थाना क्षेत्र के सकरुल्लाचक निवासी संजय शर्मा डीवीसी मोड़ के पास नमामी गंगे प्रोजेक्ट से चोरी करते हुए स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ा गया और उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी व्यक्ति को तुरंत डायल 112 की टीम द्वारा इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हुई

15 अक्तूबर को मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर सहित पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर और स्थानीय पुलिस द्वारा घटनास्थल की जांच की गयी. जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया था. साथ ही सीसीटीवी का अवलोकन किया जा रहा है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. इस संबंध में मृतक की पत्नी के फर्द बयान के आधार पर बाइपास थाना में सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़े: औरंगाबाद में पुलिस की रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, 50 हजार में सौदा, वायरल वीडियो ने खोली पोल

झूठा चोरी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की

बाइपास थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित डीवीसी कॉलोनी के समीप सोमवार सुबह एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना के बाद घायल युवक को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. उस वक्त तक युवक की पहचान नहीं थी. कुछ देर बाद ही घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान की. एक तरफ जहां स्थानीय लोगों ने चोरी करते हुए पकड़े जाने पर उसकी पिटाई करने का आरोप लगाया है. तो दूसरी तरफ परिजनों ने बताया कि घायल संजय शर्मा (35) पेशे से बढ़ई मिस्त्री है और डीवीसी कॉलोनी के समीप लकड़ी का काम करने जाता था. बकाया पैसों को मांगने गये युवक पर झूठा चोरी का आरोप लगा उसकी पिटाई की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें