नवगछिया बिहपुर थाना क्षेत्र कहारपुर गांव के किसानों ने फसल की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जतायी है. शनािवार को गांव के दो दर्जन से अधिक किसानों ने नवगछिया एसपी प्ररेणा कुमार को आवेदन देकर अपनी खेती बचाने की मांग की. किसानों का आरोप है कि कुख्यात अपराधी शबनम यादव का भाई पवन यादव लगातार उनकी फसल को बर्बाद कर रहा है और इलाके में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए ग्रामीणों को आतंकित कर रहा है. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में विजय कुमार मिश्र, कौशल मिश्र, कामख्या कुमार, राजीव कुमार मिश्र, रूपेश कुमार, अमित कुमार मिश्र, संदीप कुमार मिश्र, गुलशन कुमार, करण कुमार मिश्र, जीवन कुमार, मनोज कुमार मिश्र, गौरव कुमार, ब्रह्मदेव कुमार मिश्र सहित अन्य कई किसान शामिल हैं. किसानों ने बताया कि उन्होंने अपने खेतों में मेहनत से फसल लगायी है, लेकिन अपराधी प्रवृत्ति के लोग उन्हें ऐसा करने से रोकना चाहते हैं. किसानों का आरोप है कि पवन यादव जानबूझ कर उनकी खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहा है. कुछ किसानों की जमीन पर वह जबरन खेती करता है और विरोध करने पर धमकी देता है. ग्रामीणों ने बताया कि पवन यादव और उसके सहयोगियों ने इससे पहले भी गांव में वर्चस्व स्थापित करने के लिए कई बार उत्पात मचाया था. किसानों से मारपीट और गोलीबारी की घटनाएं भी हो चुकी हैं, जिसके संबंध में नदी थाना में प्राथमिकी दर्ज है. इससे गांव में लगातार भय का माहौल बना हुआ है. किसानों ने एसपी से मांग की है कि उनकी फसल सुरक्षित की जाए, अपराधी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और क्षेत्र में शांति बहाल की जाए. आवेदन की प्रतिलिपि एसडीपीओ और नदी थाना को भेजी गयी है. ग्रामीणों ने आशा जतायी है कि पुलिस प्रशासन समय रहते कार्रवाई करेगा, ताकि किसानों की मेहनत बेकार न जाए और क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल न बढ़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

