बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शनिवार को एकल पाली (12.00 से 02.00 बजे तक) में एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन भागलपुर शहरी क्षेत्र में 44 केंद्रों पर होगा. परीक्षा केंद्रों को 23 जोन में विभक्त कर स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्तीदल व उड़नदस्ता दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसे लेकर गुरुवार को समीक्षा भवन में सभी केंद्र अधीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ जिला दंडाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बैठक की. डीएम ने कहा कि सुबह नौ बजे सभी वीक्षक के साथ परीक्षा केंद्र पर सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. 09:30 बजे से परीक्षार्थियों की गहन फ्रिस्किंग कराते हुए इ-एडमिट कार्ड पर छपे क्यूआर कोड की स्कैनिंग कराते हुए फोटो व पहचान-पत्र के साथ मिलान कर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति देंगे. सुबह 11:00 बजे तक परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी परीक्षार्थी को इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, घड़ी, ह्वाइटनर, इरेजर, ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. प्रश्नपत्र बुकलेट के शील्ड स्टील बॉक्स को सुविधानुसार किसी परीक्षा कक्ष में ही अभ्यर्थियों के समक्ष वीडियोग्राफी कराते हुए खोलने की प्रक्रिया होगी. 11:55 बजे प्रश्नपत्र का वितरण और 12:00 बजे से परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा अवधि में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. सभी अभ्यर्थियों का क्यूआर कोड स्कैन करते हुए फिंगरप्रिंट कैप्चरिंग और फेसियल रिकॉग्निशन किया जायेगा. परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर कंट्रोल रूम व सभी परीक्षा कक्ष में उपस्थित व्यक्तियों की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कलर कैमरे लगे रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

