ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जिले भर में अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. शनिवार को चार प्रंखडों के कुल 29 स्थानों पर अलाव जलाया गया, जिससे राहगीरों और जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत मिली. विभागीय जानकारी के अनुसार कहलगांव में सबसे अधिक 12 स्थानों पर अलाव जलाये गये. सबौर में 11, गोराडीह में 4 और गोपालपुर में 2 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी. इन स्थानों पर कुल 600 क्विंटल लकड़ियों का उपयोग किया गया. इनमें कहलगांव में 300 किलोग्राम, सबौर में 220 किलोग्राम, गोराडीह में 60 किलोग्राम और गोपालपुर में 20 किलोग्राम लकड़ियां जलायी गयी. इन प्रखंडों में नहीं हो सकी अलाव की व्यवस्था भागलपुर जिले के कई प्रखंडों में अलाव की व्यवस्था नहीं हो सकी. बिहपुर, इस्माइलपुर, जगदीशपुर, खरीक, नारायणपुर, नाथनगर, नवगछिया, पीरपैंती, रंगरा चौक, शाहकुंड, सन्हाैला एवं सुलतानगंज प्रखंडों में अलाव नहीं जलाये जा सके. शहर में भी ठंड से राहत दिलाया अलाव ने भागलपुर शहर में भी चिह्नित स्थानों पर दूसरे दिन शनिवार को अलाव की व्यवस्था देर रात में की गयी. शुरुआत के दिन शुक्रवार को जहां व्यवस्था नहीं हो सकी थी, वहां भी लकड़ियां गिराकर अलाव जलाया गया. मायागंज, तिलकामांझी सहित अन्य जगहों पर अलाव की वजह से लोगों को ठंड से राहत मिली. ठंड के कारण अस्पताल के ओपीडी में 50 फीसदी कम हो गये मरीज ठंड के कारण जेएलएनएमसीएच ओपीडी में कम मरीज पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को 1333 मरीज पहुंचे और शनिवार को 970 मरीज ही पहुंचे. ऐसे में सामान्य दिनों से की अपेक्षा 50 फीसदी मरीज ही पहुंचे. सामान्य दिनों में 2000 मरीज पहुंचते हैं. दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन काउंटर में सन्नाटा दिखने लगा. सबसे अधिक मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसव रोग, शिशु रोग, हड्डी, सर्जरी, टीबी एंड चेस्ट की ओपीडी में इलाज हुआ. फिर मनोरोग व अन्य विभाग में. हालांकि एक्स-रे कराने के लिए मरीजों की भीड़ दोपहर 12 बजे लगी हुई थी. मायागंज अस्पताल परिसर में पहले से कम मरीज व उनके परिजन दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

