18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: भागलपुर में हाई अलर्ट जारी होने के बाद बम की अफवाह से अफरातफरी, स्टेशन पहुंचा बम निरोधक दस्ता

भागलपुर पुलिस को कांवर यात्रा के दौरान विशेष अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच स्टेशन परिसर पर बम की अफवाह से अफरातफरी मच गयी. बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया.

सोमवार को देर रात भागलपुर स्टेशन परिसर स्थित रेल थाना के पीछे कार पार्किंग में हाइमास्ट लाइट के नीचे बम मिलने की अफवाह से अफरा-तफरी मच गयी. आरपीएफ के जवान उस बमनुमा संदिग्ध वस्तु की जांच में जुटे रहे. खबर लिखे जाने तक बम निरोधक दस्ता टीम के कुछ लोग पहुंच कर जांच कर रहे थे.

श्रावणी मेला को लेकर जिले में हाई अलर्ट

ज्ञात हो कि श्रावणी मेला को लेकर जिले में हाई अलर्ट है. जिला प्रशासन से लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की तैनाती की गयी है. अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है. रेल पुलिस ने भी अपनी पुख्ता तैयारी की है, ऐसे में स्टेशन परिसर में बम मिलने की सूचना से लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया.

रात 12:05 बजे चार लोगों की पड़ी नजर

सावन को लेकर रेल परिसर में भीड़-भाड़ है. इसी क्रम में चार लोग रात्रि 12:05 बजे हाइमास्ट लाइट के समीप बैठे थे. इस दौरान उनकी नजर रस्सी लपेटा और पाइप बंधा हुए सामान पर पड़ी. लावारिस उस संदिग्ध वस्तु को देख वे लोग वहां से भागे.

Also Read: Shravani Mela: सुल्तानगंज घाट पर सावधान! परिजनों से बिछड़ी महिला कांवरिया निशाने पर, बाल-बाल बची दो युवती
हल्ला सुनकर भागे लोग

हल्ला सुन कार पार्किंग में उपस्थित अन्य लोग भी भाग गये. इसकी सूचना तत्काल रेल पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते हीं आरपीएफ जवान शशिकांत शर्मा समेत अन्य जवान मौके पर पहुंचे. पहले जांच-पड़ताल की गयी, फिर वरीय पदाधिकारियों के आदेश का इंतजार किया.

रेल पुलिस ने बताया शरारती तत्वों की साजिश

सूचना पाकर आरपीएफ इंस्पेक्टर रंधीर कुमार व रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे. बमनुमा सामान का मुआयना किया. उन लोगों ने कहा कि यह किसी शरारती तत्व का काम हो सकता है. दरअसल वह इलाका बाउंड्री से ठीक सटा हुआ है और सड़क की ओर से वह सामान फेंका गया होगा. उन दोनों ने कहा कि वह सामान बम नहीं लग रहा है. फिर बम निरोधक दस्ता को बुलाया जायेगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel