नवगछिया थाना क्षेत्र के आदित्य विजन के पास मंगलवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक पोखर में अधेड़ अज्ञात महिला का शव देखा. यह खबर पूरे बाजार और आसपास के इलाके में फैल गयी. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना नवगछिया थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से शव को पोखर से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों की देखरेख में पोस्टमार्टम कराया गया. थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया कि शव पर किसी प्रकार के चोट, खरोंच या बाहरी निशान नहीं पाये गये हैं. प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने बताया है कि महिला की मौत पानी में डूबने से हुई प्रतीत होती है. पुलिस ने शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखवाया है, ताकि कोई व्यक्ति आकर महिला की पहचान कर सके. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी है. पुलिस अब आसपास के थानों और गुमशुदगी रजिस्टर की जांच कर महिला की पहचान और घटना की सच्चाई का पता लगाने में जुट गयी है.
10 लीटर देसी शराब बरामद
जगदीशपुर पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तगेपुर से मनोज पासवान के घर से 10 लीटर देसी शराब बरामद की है. जगदीशपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. हालांकि मनोज पासवान मौके पर से फरार होने में सफल रहा.गोराडीह प्रखंड के बूथ संख्या 60 पर सुविधाओं का घोर अभाव
कहलगांव विस क्षेत्र अंतर्गत गोराडीह प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गंगटी स्थित बूथ 60 पर आज मतदान के दौरान मतदाताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. सड़क से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित यह बूथ पहुंच मार्ग की जर्जर स्थिति से दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए चुनौती बना हुआ है. उबड़-खाबड़ रास्ते से गुजरना मुश्किल है. दिव्यांगजन अपनी ट्राइसाइकिल लेकर बूथ तक नहीं पहुंच सकेंगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व तक बूथ तक पहुंचने के लिए कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ता था. हालांकि अब कीचड़ सूख गया है, लेकिन मार्ग चलने योग्य नहीं है. विद्यालय के सामने गोबर व गंदगी फैली हुई है, जिससे मतदाताओं को असुविधा होगी.इस बूथ पर 415 पुरुष व 389 महिला मतदाता सहित कुल 804 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रभात खबर ने पूर्व में भी इस समस्या को उजागर किया था और चुनाव से जुड़े अधिकारियों को इसकी जानकारी दी थी. मतदान के दिन तक भी सुविधा का अभाव प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

