भागलपुर और बांका के सरकारी स्कूलों में ब्लैकबोर्ड का भी सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक भागलपुर प्रमंडल के निरीक्षण के क्रम में यह बात सामने आयी. निरीक्षण के बाद उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए पठन-पाठन की गुणवत्ता सुधारने के लिए कड़ा रुख अपनाया है. सभी प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को ब्लैकबोर्ड (श्याम-पट) के सही इस्तेमाल के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. निरीक्षण रिपोर्ट में कई स्कूलों में ब्लैकबोर्ड का सही उपयोग नहीं होने की जानकारी सामने आई थी, जिसे विभाग ने शिक्षा के स्तर पर गंभीर प्रभाव डालने वाला बताया. आरडीडीई ने इस संदर्भ में सात अहम निर्देश जारी किये हैं, जिसमें, ब्लैकबोर्ड हमेशा साफ और उपयोग योग्य रखना होगा, प्रत्येक कक्षा में तिथि, विषय, कुल नामांकन और उपस्थिति अंकित करना अनिवार्य है. नई कक्षा शुरू होने से पहले पुरानी जानकारी डस्टर से मिटानी होगी. प्रधानाध्यापक सुनिश्चित करेंगे कि ब्लैकबोर्ड पर लिखा विषय रजिस्टर और छात्रों की पुस्तकों से मेल खाता हो. मासिक चक्र तालिका का पालन करना होगा और पीछे बैठे छात्रों पर विशेष ध्यान देना होगा. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने कहा कि अगले निरीक्षण में इन निर्देशों का सख्ती से पालन देखा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

