वरीय संवाददाता, भागलपुर
भाजपा ओबीसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बुधवार की शाम को खलीफाबाग चौक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी व तेजस्वी यादव का पुतला फूंका. इसका नेतृत्व ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल ने किया. भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर विरोध किया. भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी करना आपत्तिजनक व असहनीय है.ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल ने कहा कि मंच से इस तरह की बातें करना न केवल भारतीय संस्कृति और राजनीतिक मर्यादा के खिलाफ है, बल्कि इससे समाज में गलत संदेश भी जाता है. मौके पर अमरदीप साह, मनीष दास, योगेश पांडे, उमाशंकर, प्राणिक वाजपेयी, चंदन गुप्ता, अरुण साह, दीप शिखानंद परिना, संजीव गुप्ता, निरंजन चंद्रवंशी, चंदन पांडे, नंदकिशोर हरि, अमित कुमार चंद्रवंशी, आनंद साह, विशाल कुमार, संजय भट्ट, आनंद पासवान, नवीन कुमार चिंटू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

