भागलपुर.
जोगसर थाना क्षेत्र के मानिक सरकार स्थित सतीश सरकार लेन में किराये के मकान में रह रहे राजेश कुमार पासवान की बाइक चोरों ने महज दस मिनट में भीतर चोरी कर ली. उन्होंने जोगसर थाना में लिखित शिकायत की है. बताया कि पेशन प्रो बाइक मकान के नीचे खड़ी थी. दस मिनट बाद लौटे तो बाइक गायब थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोतवाली थाना क्षेत्र के श्रीलेदर शो रूम के बाहर से कटिहार जिले के फलका बभनी निवासी रौशन कुमार की ई रिक्शा सोमवार की रात करीब नौ बजे चोरी हो गयी. घटना के बाद रौशन कुमार ने कोतवाली थाना में ई रिक्शा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. कोतवाली थाना क्षेत्र में ही सोना पट्टी में टेस्टिंग दुकान के पास से भवानीपुर निवासी सुशांत कुमार पोद्दार की बाइक 24 मार्च को चोरी हो गयी थी. उन्होंने मामले में कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया हैदो अधिवक्ताओं के निधन पर हुई शोकसभा
जिला व्यवहार न्यायालय के दाे अधिवक्ताओं के निधन पर डीबीए में अन्य अधिवक्ताओं ने शाेकसभा का आयोजन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. डीबीए के आह्वान पर बुधवार की दाेपहर दो बजे से अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्याें से खुद काे दूर रखा. इसकी अपील डीबीए के महासचिव अंजनी कुमार दुबे ने की थी. एपीपी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि अधिवक्ता मो जावेद खान का निधन 22 मार्च काे हाे गया था. वे भीखनपुर में रहते थे. जबकि वरीय अधिवक्ता राम शरण सिंह का निधन मंगलवार को हाे गया.वायरल ऑडियो और इंट्री पासिंग मामले में जांच जारी
जिला में कुछ दिन पूर्व बालू के अवैध खनन काे लेकर जगदीशपुर थानाध्यक्ष के वायरल हो रहे ऑडियो और बरारी थाना में एक माह पूर्व दर्ज इंट्री पासिंग मामले की जांच जारी है. वायरल ऑडियो मामले को लेकर एसएसपी ने बताया कि एसपी सिटी को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गयी थी. जल्द ही वह अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. उसके अनुसार अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. इधर इंट्री पासिंग मामले में भी जल्द ही बड़ा खुलासा करने की बात एसएसपी ने कही.होमगार्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी मामले में केस दर्ज
समाहरणालय परिसर में मंगलवार को हाेमगार्ड का दाराेगा बनकर युवाओं काे नाैकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपित को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. जिसे जोगसर थाना को सुपुर्द किया गया था. बुधवार को मामले को लेकर सबौर के खानकित्ता निवासी राजेश कुमार के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. जिसमें शिवनारायणपुर, रानी दियारा निवासी सिपिन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मामले में सिपिन ने पुलिस को बताया कि उसने दाेस्त से तीन लाख रुपये बहन की शादी में कर्ज लिया था. जिसमें से कुछ पैसे उसने लौटा दिया है.कई पारिवारिक मामले थाना पहुंचे, पुलिस ने सुलह कराने की कोशिश की
इशाकचक थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाकों में हुए पारिवारिक मामलों को लेकर बुधवार को पति-पत्नी पहुंचे. एक मामले में पीड़ित पति ने पत्नी का पड़ोसी से अवैध संबंध होने और अब उसकी हत्या की साजिश रचने की शिकायत की. जबकि दूसरी तरफ लीची बगान इलाके के रहने वाले पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर कई तरह के आरोपों को लगाकर एक-दूसरे के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. दोनों ही मामलों में थानाध्यक्ष की ओर से सुलह कराने की कोशिश की गयी. इधर, एक व्यक्ति बुधवार को डीएम ऑफिस के बाहर पहुंचा. जहां उसने पत्नी द्वारा प्रताड़ित किये जाने और घर से निकाले जाने का आरोप लगाया.
डीएसपी ने मॉर्निंग पेट्रोलिंग का किया निरीक्षण
अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर शहर में चलाये जा रहे मॉर्निंग पेट्रोलिंग का निरीक्षण खुद सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने किया. बुधवार तड़के सुबह सिटी डीएसपी अपने अंगरक्षकों के साथ शहर में निकले और जिन जगहों पर मॉर्निंग पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी थी वहां पहुंचे. जहां उन्होंने जवानों और पदाधिकारियों को मुस्तैदी से तैनात पाया. पेट्रोलिंग किस तरह से की जाये इसको लेकर उन्होंने विशेष दिशा निर्देश भी दिया. इधर, शहर के विभिन्न इलाकों में दिनभर वाहनों की चेकिंग को लेकर विशेष अभियान चलाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

