सुलतानगंज कृष्णगढ़ स्थित जेपी पार्क के समीप नवदुर्गा इंटरप्राइजेज के सामने से अज्ञात चोरों ने एक बाइक चुरा ली. समस्तीपुर जिला अंतर्गत विद्यापतिनगर के राजन कुमार ने सुलतानगंज थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया कि वह कोका-कोला कंपनी में सेल्स प्रतिनिधि के पद पर कार्यरत हैं. शुक्रवार को वह नवदुर्गा इंटरप्राइजेज के गोदाम में ऑडिट कार्य में पहुंचे थे. उन्होंने अपनी बाइक गोदाम के सामने खड़ी की और अंदर चले गये. कुछ समय बाद जब वह बाहर निकले, तो उनकी बाइक गायब थी. आसपास खोजबीन करने के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला. घटना की सूचना तत्काल सुलतानगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और चोरी में शामिल आरोपितों की पहचान के लिए छानबीन जारी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल के दिनों में क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना व्याप्त है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही बाइक बरामद कर दोषियों को पकड़ा जायेगा.
ग्राम कचहरी करहरिया में तीन वादों की सुनवाई, एक में हुआ समझौता
सुलतानगंज ग्राम कचहरी करहरिया में शुक्रवार को सरपंच महेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में तीन वादों की सुनवाई की गयी. इस दौरान न्याय मित्र, सचिव व पंच उपस्थित थे. सरपंच महेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रस्तुत वादों में से एक मामले में दोनों पक्षों में आपसी सहमति से समझौता करा दिया गया. दूसरे वाद में समझौते की संभावना को देखते हुए अगली तिथि में दोनों पक्षों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. तीसरे वाद में एक पक्ष के अनुपस्थित रहने के कारण सुनवाई अधूरी रह गयी. ग्राम कचहरी में न्यायिक प्रक्रिया को लेकर सरपंच ने कहा कि छोटे-छोटे विवादों को आपसी सहमति और सामाजिक स्तर पर सुलझाना ही ग्राम न्याय व्यवस्था की सफलता है. ग्राम स्तर पर न्याय मिलने से लोगों को न तो थाने-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ते हैं और न ही अधिक खर्च होता है. मौके पर उपस्थित न्याय मित्रों और पंचों ने ग्रामीणों से अपील की कि वह अपने आपसी विवादों को ग्राम कचहरी के माध्यम से सुलझाएं, जिससे समाज में सौहार्द और शांति बनी रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

