-मनसा विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति की ओर से पूजा स्थानों पर हो रही समस्याओं से प्रशासनिक पदाधिकारी को कराया गया अवगत अंग क्षेत्र की लोकगाथा पर आधारित बिहुला-विषहरी की पूजा 16 अगस्त की मध्यरात्रि से शुरू हो जायेगी. तैयारी जोरों से चल रही है. जिले में 182 स्थलों पर पूजन होगा. शहरी क्षेत्र में 96 स्थानों पर प्रतिभा स्थापित की जायेगी. 16 अगस्त को निशा पूजन के साथ मध्यरात्रि में प्रतिमा स्थापित की जायेगी. 17 अगस्त को बिहुला-विषहरी की पूजा शुरू होगी. इसी शाम भगत पूजन, महाआरती व रात्रि में बाला लखेंद्र की बारात बिहुला के घर पहुंचेगी. पूजा शुरू होने में 10 दिन भी नहीं बचे हैं और विभिन्न पूजा स्थानों पर समस्याओं का अंबार है. स्थानीय पूजा समिति से लेकर केंद्रीय पूजा समिति के पदाधिकारियों की चिंता बढ़ गयी है. केंद्रीय पूजा समिति के प्रवक्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि बड़ी खंजरपुर में पूजा स्थान के ऊपर से 11 हजार वोल्ट बिजली तार गुजरी है. सीएमएस स्कूल मुख्य मार्ग पर कटी है सड़क, नया बाजार क्षेत्र व भीखनपुर में सड़क पर जगह-जगह गड्ढे, लालूचक विषहरी स्थान समीप जलजमाव है, भीखनपुर में पुलिया टूटी हुई है. केंद्रीय पूजा समिति भागलपुर के पदाधिकारी लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. बिजली विभाग से तार ऊपर करने का अनुरोध किया गया है. महामंत्री शशिशंकर राय ने बताया कि विभाग के अभियंता को निर्देश भी प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा दिया गया, लेकिन आज तक तार ऊंचा नहीं किया गया. जबकि बड़ी खंजरपुर में बिजली तार के कारण दुर्घटना भी घट चुकी है. स्थानीय समिति के पदाधिकारी व मेढ़पति को बार-बार कार्यालय में दौड़ लगाना पड़ रहा है. विसर्जन मार्ग में भी कई समस्याएं हैं. भोलानाथ पुल से ईश्वरनगर विषहरी स्थान तक मेला में काफी भीड़ जुटती है. वहां पर भी सड़क समतल करने की जरूरत है. सामाजिक कार्यकर्ता नवीन चिंटू ने बताया कि हसनगंज, दाऊदबाट, अंबाबाग, गुदड़गंज में सड़क कटी हुई है. वार्ड नंबर 28 रिफ्यूजी कॉलोनी में स्कूल समीप गंदगी का अंबार है. अधिकतर स्ट्रीट लाइट खराब है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

