जनसुराज यात्रा के दौरान जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर बुधवार की देर शाम बिहपुर के एनएच-31 स्थित पवन चौधरी के पेट्रोल पंप परिसर पहुंचे. वहां हजारों कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनका स्वागत किया. जनसुराज यात्रा जिंदाबाद और बदलाव होगा, बिहार जागेगा जैसे नारों से पूरा माहौल गूंज उठा. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में चुनाव होता है, नेता वोट मांगते हैं, जनता भरोसा करती है, लेकिन उसका फायदा गुजरात की फैक्ट्रियों और उद्योगों को मिलता है. बिहार के नौजवान रोजगार की तलाश में वहां जाकर मशीन चलाते हैं, जबकि बिहार में खेत बंजर व उद्योग वीरान पड़े हैं. बिहार को केंद्र सरकार लगातार ठग रही है. चाहे भाजपा की सरकार हो या उससे पहले की सत्ता. किसी ने भी बिहार को उसके हिस्से का हक नहीं दिया. बिहार के युवाओं में अपार प्रतिभा है, लेकिन व्यवस्था ऐसी है कि उन्हें घर से हजारों किलोमीटर दूर जाकर अपनी मेहनत बेचनी पड़ती है. आजादी के 75 साल बाद बिहार में कोई ऐसा जिला नहीं है, जहां उद्योग का पहिया स्थायी रूप से घूमता हो. जनसुराज आंदोलन इस व्यवस्था को बदलने का प्रयास है. जनता सिर्फ वोटर नहीं, बल्कि बदलाव की भागीदार बने. उन्होंने जनसुराज अभियान की रूपरेखा बतायी. उन्होंने कहा कि अब तक वह राज्य के सैकड़ों प्रखंडों का भ्रमण कर चुके हैं, जहां उन्होंने लोगों से सीधा संवाद किया. उनका उद्देश्य है कि प्रत्येक पंचायत से जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि जनसेवक निकले.
विस चुनाव : प्रचार अभियान में आयी तेजी
महापर्व छठ की समाप्ति के बाद चुनाव प्रचार अभियान में तेजी देखी जा रही है. प्रत्याशियों व समर्थकों के घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाने के साथ साथ अब प्रचार वाहनों के द्वारा विभिन्न गानों की धुन पर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से सत्तारूढ़ एनडीए व महागठबंधन प्रत्याशी के अलावा जदयू के बागी प्रत्याशी सहित कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सभी प्रत्याशी मतदाताओं के समक्ष अपने को सबसे बेहतर प्रत्याशी बता मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

