21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा के जलस्तर ने बढ़ाई रेलवे की चिंता, इन रेल खंडों की ट्रेन सेवा को लेकर जारी हुआ निर्देश

Bihar Train: मुंगेर में गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने के कारण जमालपुर-भागलपुर रेलवे लाइन पर ट्रेन चलाने में मुश्किल होने लगी है. स्थिति को ध्यान में रखते हुए, प्रभावित इलाकों में ट्रेनों को 30 किलोमीटर प्रति घंटे की धीमी गति से चलाने का आदेश दिया गया है.

Bihar Train: राज्य में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. जमालपुर-भागलपुर रेलखंड भी इससे प्रभावित हुआ है. इसलिए रेलवे ने गंगा के तेज बहाव वाले इलाकों में ट्रेनों की गति कम कर दी है. घोरघट, बरियारपुर लोहा पुल और ऋषिकुंड हॉल्ट के पास गंगा का पानी पुल और रास्तों को छूते हुए तेजी से बह रहा है. इन स्थानों पर ट्रेनों को 30 किलोमीटर प्रति घंटे की धीमी गति से चलाने का आदेश दिया गया है.

24 घंटे तैनात है रेलकर्मी

पुल-पुलिया पर गंगा के जलस्तर पर नजर रखने के लिए रेलकर्मी दिन-रात काम कर रहे हैं. ताकि कोई भी इमरजेंसी होने पर तुरंत उससे निपटा जा सके. वहीं मालदा रेल मंडल के डिविजनल इंजीनियर राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे ने कौशन लेटर जारी करके ट्रेनों को सावधानी से चलाने के निर्देश दिए हैं.

भागलपुर रेलमार्ग पर ट्रेन सेवा हो सकती है बाधित

बरियारपुर स्टेशन के पास लोहा पुल (ब्रिज नंबर 195), ऋषिकुंड हॉल्ट के पास पुलिया नंबर 198 और 198A के पास पानी का बहाव बहुत तेज हो गया है. इन जगहों पर ट्रेनों की रफ्तार कम कर दी गई है. बरियारपुर लोहा पुल के जल मापक मीटर में गंगा का पानी खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है. अब सिर्फ 10cm और बढ़ना बाकी है. अगर जलस्तर और 10 सेंटीमीटर बढ़ गया तो पानी गाडर (रेल की पटरी) को छू सकता है. इस स्थिति में जमालपुर-भागलपुर रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन बंद करना पड़ सकता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

2024 में चार दिनों तक बंद था रेल मार्ग 

बता दें कि पिछले साल भी गंगा का पानी खतरे के स्तर से ऊपर चला गया था. उस समय बरियारपुर लोहा पुल (ब्रिज नंबर 195) पर पानी रेल की पटरी को छू रहा था. सुरक्षा की वजह से रेलवे ने इस रेलमार्ग पर चार दिन तक ट्रेनों को चलने से रोक दिया था. इस बार भी रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए हैं.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: बिहार में आईटी सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा: युवाओं के लिए यह विशेष स्कीम ला रही सरकार  

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel