24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar News: भागलपुर में लग्जरी गाड़ी से शराब की बड़ी खेप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार..

पश्चिम बंगाल से लग्जरी कार में बने गुप्त चेंबर में शराब रखकर तस्करी कर खगड़िया ले जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनकी लग्जरी कार को जब्त कर उसमें रखी 418 बोतल विदेशी शराब भी जब्त की गयी.

भागलपुर: एक दिन पूर्व नशीली दवाओं की खेप पकड़ने के बाद दूसरे दिन भी औद्याेगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पश्चिम बंगाल से लग्जरी कार में बने गुप्त चेंबर में शराब रखकर तस्करी कर खगड़िया ले जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनकी लग्जरी कार को जब्त कर उसमें रखी 418 बोतल विदेशी शराब भी जब्त की गयी. मामले में पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर तस्करी के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज पर काम करना शुरू कर दिया है. जीरोमाइल पुलिस को मिली सफलता की जानकारी सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.

कतार तोड़ कर भागने का किया प्रयास

पुलिस का कहना है कि गुरुवार तड़के जीरोमाइल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब की खेप पश्चिम बंगाल से खगड़िया तस्करी कर ले जायी जा रही है. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिटी एसपी अमित रंजन और सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने सबौर की ओर से आ रही गाड़ियों की चेकिंग के लिए जीरोमाइल चौक पर नाकाबंदी की. एक-एक कर वाहनों की जांच शुरू की गयी. इसी दौरान जांच की कतार में खड़ी एक सफेद रंग की कार के चालक ने कतार तोड़ कर भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस की गश्ती टीम द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया. कार की डिक्की खुलवाया तो डिक्की के चेचिस में एक चदरा नट से कसा हुआ पाया गया.

Also Read: भारतीय रेलवे: 15-19 मई के बीच ये 15 ट्रेनें पकड़ेंगी अपना बदला हुआ समय, यहां देखें समय-सारिणी
गुप्त चेंबर में था शराब 

पुलिस ने उक्त नट को खोल कर जब चदरा उठाया तो उसमें से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया. चेकिंग के क्रम में कार की बैकसीट के पीछे भी एक गुप्त चेंबर बना मिला जिसमें शराब थी. गिनती की गयी तो 418 बोतल और टेट्रा पैक (कुल 123.6 लीटर) में बंद सस्ते और महंगे विदेशी शराब पाये गये. मामले में पुलिस ने कार चालक खगड़िया स्थित महेशखूंट क्षेत्र के पकरैल बिंद टोली निवासी प्रिंस गुप्ता और मानसी थाना क्षेत्र के चुकती निवासी विधान कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों का मोबाइल जब्त कर उसकी जांच शुरू कर दी है.

कार्रवाई के लिए गठित टीम में शामिल थे ये पुलिस अफसर व कर्मी

जीरोमाइल पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई को लेकर एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी और सिटी डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. उक्त टीम में जीरोमाइल थानाध्यक्ष एसआइ कौशल कुमार भारती, एसआइ अजय कुमार मिश्रा, एएसआइ पुरुषोत्तम झा, तकनीकी शाखा के मिथिलेश कुमार चौधरी, एसआइ राजीव कुमार सिंह, सिपाही बच्चन कुमार राम, सिपाही प्रकाश कुमार सहित जीरोमाइल थाना के सिपाही मकेश राम, सिपाही अभय मंडल, चौकीदार अजय कुमार पासवान शामिल थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें