10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 दिनों से रेलकर्मी रहस्यमय ढंग से है लापता, संपर्क में था भाजपा नेता का पुत्र, जानें पूरा मामला

भागलपुर के सजौर थाना क्षेत्र के कजरैली निवासी रेलवे ग्रुप डी के कर्मी शेखर कुमार (35) बीते 2 दिसंबर से रहस्यमय ढंग से लापता हैं. उनके गायब होने के एक-दो दिन बाद से ही निरसा थाना क्षेत्र का बैजना इसीएल आवासीय कॉलोनी निवासी भाजपा नेता सुरेश भुइयां का पुत्र पप्पू भुइंया (20) उसके ससुराल वालों से मोबाइल पर संपर्क कर शेखर की जानकारी देने की बात तक कर रहा है. इस एवज में पप्पू के द्वारा कभी 5 हजार तो कभी 10 हजार रुपये की मांग परिजनों से की गयी है. पप्पू ने बैजना निवासी बुधन भुइंया का निरसा इलाहाबाद बैंक का अकाउंट नंबर भी उन्हें भेज कर उसमें पैसे डालने की मांग कर चुका है.

भागलपुर के सजौर थाना क्षेत्र के कजरैली निवासी रेलवे ग्रुप डी के कर्मी शेखर कुमार (35) बीते 2 दिसंबर से रहस्यमय ढंग से लापता हैं. उनके गायब होने के एक-दो दिन बाद से ही निरसा थाना क्षेत्र का बैजना इसीएल आवासीय कॉलोनी निवासी भाजपा नेता सुरेश भुइयां का पुत्र पप्पू भुइंया (20) उसके ससुराल वालों से मोबाइल पर संपर्क कर शेखर की जानकारी देने की बात तक कर रहा है. इस एवज में पप्पू के द्वारा कभी 5 हजार तो कभी 10 हजार रुपये की मांग परिजनों से की गयी है. पप्पू ने बैजना निवासी बुधन भुइंया का निरसा इलाहाबाद बैंक का अकाउंट नंबर भी उन्हें भेज कर उसमें पैसे डालने की मांग कर चुका है.

निरसा पहुंचे शेखर के परिजन

शेखर का साला भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी रोशन राय सोमवार को निरसा पहुंचा. घटना की लिखित शिकायत पुलिस से दी है. निरसा पुलिस द्वारा घटना की जानकारी बैजना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय पासवान सहित अन्य को दी गयी. सूचना पाकर श्री पासवान, पप्पू के पिता सुरेश भुइंया सहित अन्य थाना पहुंचकर पुलिस को सहयोग कर रहे हैं.

क्या है मामला

इधर निरसा पुलिस को दिए शिकायत में शेखर कुमार का साला रोशन राय ने कहा है कि 12 दिसंबर 2019 को उसकी बहन का विवाह प्रहलाद मंडल के पुत्र शेखर कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था. 2 दिसंबर 20 से शेखर रहस्यमय ढंग से लापता हो गया. इसके बाद उन लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की. तभी 4-5 दिसंबर को पप्पू भुइंया ने मोबाइल नंबर 6393597797 से संपर्क कर उन लोगों से कहा कि शेखर एक लड़की को लेकर वहां से भागा है. वह किसी सुकूल दास बाउरी जो 10 नंबर बालू गद्दा डीगवाडीह में रहता है, उसके घर पर है. अगर वे लोग शेखर से मिलना चाहते हैं तो उसे 5-10 हजार रुपये देना होगा. लगातार 15-20 दिनों के बीच पप्पू के साथ शेखर के ससुराल वालों का कई बार संपर्क हुआ. शेखर के साला ने पप्पू से बातचीत का कॉल रिकॉर्डिंग भी निरसा पुलिस को सुनाया है.

Also Read: Bihar Weather Report: बिहार में अभी और बढ़ेगा शीतलहर का प्रकोप, इन टिप्स से करें ठंड में अपना बचाव
रविवार से पप्पू को खोज रहा था रोशन

इधर पप्पू रविवार को रोशन को धनबाद बुला लिया. कहा कि अगर वह जल्द नहीं पहुंचता है, तो उसकी कोई जवाबदेही नहीं रहेगी, लेकिन पप्पू रविवार को उससे नहीं मिला. रोशन अपने एक परिचित जो झरिया का रहने वाला है. उससे संपर्क किया. पूरा रविवार पप्पू अपने आप को व्यस्त बताते हुए उससे मिलने से इंकार कर दिया था. इधर सोमवार की सुबह पप्पू व रोशन का बातचीत हुई. पप्पू ने उसे निरसा चौक बुला लिया. सोमवार दोपहर रोशन झरिया निवासी अपने परिचित को लेकर निरसा पहुंचा. पहले तो अपने ग्लैमर बाइक से पप्पू ने निरसा चौक में कई बार रोशन का रैकी की. जब दोनों की पहचान व बातचीत हुई, तो पप्पू ने कहा कि उसका बहनोई एक लड़की को लेकर डीगवाडीह 10 नंबर बालू गद्दा में है. पप्पू ने सबसे पहले रोशन से पैसे की मांग की. रोशन ने समीप के एटीएम से पैसा निकाल भी लिया. इसके बाद तीनों डीगवाडीह के लिए निकल पड़े. तय हुआ कि गाड़ी रौशन चलाएगा.

मुलाकात के बाद पप्पू को उसी बाइक से डीगवाडीह ले जा रहा था रोशन, बीच रास्ते में ही कूदा

इधर रोशन के अनुसार पप्पू का ग्लैमर बाइक वह चला रहा था. बीच में उसके परिचित बैठे हुए थे. पीछे पप्पू था. जैसे ही वे लोग निरसा से निकलकर तेतुलिया मोड़ एनएच 2 तक पहुंचे. बातचीत में हुआ कि उनके परिचित झरिया के ही रहने वाले हैं. इस पर पप्पू चौंक गया. उसको समझ में आने लगा कि हमारे साथ एक लोकल व्यक्ति भी है. कुछ देर के अंदर ही वह गाड़ी से कूद पड़ा. इससे उसके पैर, सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आयी हैं. इधर तेतुलिया मोड़ पर अचानक एक युवक का गाड़ी से कूदकर भागने का प्रयास करना, गंभीर चोट लगने से आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी. लोगों ने तीनों युवक को पकड़कर इसकी जानकारी निरसा पुलिस को दी. निरसा पुलिस मौके पर से तीनों को पकड़ कर थाना ले आयी व घटना की जानकारी प्राप्त की. पप्पू की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे निरसा के एक निजी नर्सिंग होम में उसे भर्ती करवाया गया है.

पप्पू ने अपने आप को बताया निर्दोष

इधर निरसा थाना में पूछताछ के दौरान पप्पू ने अपने आप को निर्दोष बताया. कहा कि कई दिन पूर्व एक अपरिचित युवक उससे मोबाइल मांगा था. बातचीत करने के लिए उसने मोबाइल दिया था. वह शेखर कुमार के बारे में कुछ नहीं जानता है. पप्पू के अनुसार रोशन व उसके परिचित ने उसके साथ मारपीट भी की है.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी.

इस संबंध में निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई है. गायब हुए शेखर कुमार के परिजनों ने कहीं सनाह दर्ज कराया है या नहीं इसकी जानकारी ली जा रही है. डीगवाडीह के संपर्क को भी खंगाला गया है. कई लोगों को थाना बुलवाया गया है. स्थिति स्पष्ट हो जाएगी

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें