संवाददाता, भागलपुर
गांधी मैदान पटना में आयोजित बिहार दिवस समारोह (22 से 24 मार्च) में विज्ञान मॉडल प्रस्तुत करने के लिए जिले के नौ बच्चों का चयन किया गया है. जिलास्तर पर पिछले दिनों एक कार्यक्रम का आयोजन कर तीन अलग-अलग विधाओं गणित ओलिंपियाड, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता कर बच्चों का चयन किया गया था. चयनित बच्चों की सूची के साथ ससमय कार्यक्रम में सभी बच्चों को उपस्थित कराने का निर्देश प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान की डीपीओ बबीता कुमारी ने जारी किया है.ये हैं चयनित बच्चे
चयनित बच्चों में चित्रांकन में कक्षा एक से 5वीं तक के वर्ग में मध्य विद्यालय नूरपुर नाथनगर के मयंक कुमार, कक्षा छह से आठ तक के वर्ग में मध्य विद्यालय दीननगर जगदीशपुर की सानिया खातून, कक्षा नौ से 12वीं तक के वर्ग में उच्च विद्यालय गौरीपुर लत्तीपुर बिहपुर की छात्रा आयुषी कुमारी है. गणित ओलंपियाड में कक्षा एक से पांच तक के वर्ग में मवि गनौरा बादरपुर नाथनगर के राहुल कुमार, कक्षा छह से आठ तक के वर्ग में मवि 519 टोला इस्माइलपुर के आशीष कुमार, कक्षा नौ से 12वीं तक के वर्ग में रामसुंदर उवि रामपुर के छात्र रंजीत कुमार का चयन किया गया है. क्विज के लिए कक्षा एक से पांच तक वर्ग में मवि पछियारी टोला औलियाबाद बिहपुर के छात्र अंश राज, कक्षा छह से आठ के वर्ग में शांति देवी मुरारका विद्यालय की छात्रा साक्षी प्रिया और कक्षा नौ से 12वीं तक के वर्ग में रामसुुंदर इंटर स्कूल कहलगांव की छात्रा नंदनी कुमारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

