17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में सिर दर्द से परेशान किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

Bihar Police: भागलपुर में दिवाली की पूर्व संध्या पर एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक किशोरी सिर के दर्द से परेशान थी. इसी वजह से उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया है.

Bhagalpur news: बिहार की भागलपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक 17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक लड़की की पहचान सीढ़ी घट कठलबारी निवासी सैलेंद्र यादव की बेटी कोमल के रूप में हुई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि कोमल 11वीं की छात्रा थी. हाल ही में उसने मैट्रिक पास कर कॉलेज में दाखिला लिया था. कोमल ने खुद को कमरे में अकेले बंदकर फांसी लगायी थी. घटना के रविवार की शाम चार बजे की है.

कमरा सजाने गये परिजन तो फंदे से लटका देखा शव

परिजनों के मुताबिक दिवाली पर जब वे कोमल के कमरे को सजाने के लिए गए तो शव को फंदे से लटका देखा. परिजनों ने बताया कि कोमल परिवार के किसी भी सदस्य से ज्यादा देर तक बात नहीं करती थी. उसे माइग्रेन की भी शिकायत थी. बीते सात माह से अधिक समय से उसका इलाज भागलपुर के एक डॉक्टर के पास चल रहा था.

सिर दर्द से रहती थी परेशान

मृतक लड़की के भाई ने बताया कि कोमल सिर के दर्द से परेशान रहती थी. आत्महत्या करने से एक दिन पहले ही कोमल ने अपनी मां से सिर में तेज दर्द होने की बात कही थी. घर में भी कोमल बहुत कम ही किसी से बात किया करती थी. उसको अकेले में रहना ज्यादा पसंद था. मृतक के भाई ने बताया कि शायद सिर में तेज दर्द होने के चलते ही उसकी बहन कोमल ने इस तरह का खौफनाक कदम उठाया हो.

शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस

दिवाली से एक दिन पहले कोमल के द्वारा इस तरह का कदम उठाये जाने से परिजन हैरान है. इलाके में शोक पसरा हुआ है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक लड़की के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल जारी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel