21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मखाना की खेती से खुलेगा रोजगार का नया द्वार, कृषि विश्वविद्यालय निभाएगा अहम योगदान

Bihar Agriculture University: बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर ने भागलपुर जिले में मखाना खेती को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की है. इससे जलजमाव वाले क्षेत्रों में न केवल कृषि उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि किसानों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे. यह योजना स्वरोजगार को बढ़ावा देने में अहम साबित होगी.

Bihar Agriculture University: बिहार कृषि विश्वविद्यालय (BAU) सबौर ने भागलपुर जिले के जलजमाव वाले क्षेत्रों में कृषि उत्पादकता और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष योजना तैयार की है. इस योजना के अंतर्गत मखाना की खेती पर जोर दिया गया है, जो जलजमाव वाले क्षेत्रों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है.

पिछले साल, केवीके, सबौर में लगभग आधे एकड़ क्षेत्र में मखाना की खेती की गई थी, जिसका परिणाम बहुत उत्साहवर्धक रहा। इसके बाद, भागलपुर जिले के चयनित प्रगतिशील किसानों के लिए मखाना खेती के प्रयोग को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया.

मखाना में बायोएक्टिव यौगिक की पहचान

BAU के कुलपति डॉ. डीआर सिंह के अनुसार, मखाना के उत्पादन और उसकी लाभप्रदता के लिए विश्वविद्यालय ने हाल ही में मखाना में एक नई बायोएक्टिव यौगिक, N2-आयोडोफेनिल सल्फोनामाइड, की पहचान की है, जिसमें कई औषधीय गुण पाए गए हैं.

ये भी पढ़े: मधुबनी साड़ी प्रेमियों के लिए खुशखबरी, मुजफ्फरपुर में लग रही खास प्रदर्शनी

कहलगांव और सुलतानगंज में मखाना की खेती का विस्तार

इस वर्ष मार्च में, कहलगांव के कैरिया गांव और सुलतानगंज के बाथ गांव में लगभग 5 हेक्टेयर भूमि पर मखाना की खेती शुरू की जाएगी. आने वाले वर्षों में, मखाना की खेती को भागलपुर जिले के जलजमाव वाले क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर फैलाया जाएगा. यह योजना न केवल किसानों के लिए आय का एक नया स्रोत बनेगी बल्कि जलजमाव वाले क्षेत्रों में कृषि उत्पादकता को भी बढ़ावा देगी. जिससे क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel