– बीस नवंबर को भागलपुर स्टेशन के निरीक्षण के गंदगी देखकर नाक पर हाथ रख लिये थे इस्टर्न रेलवे के पीसीसीएम
मालदा डिवीजन को सबसे अधिक राजस्व देने वाला भागलपुर रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के बाद भी सुधार नहीं हुई है. बीस नवंबर को भागलपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान गंदगी देखकर इस्टर्न रेलवे कोलकाता के पीसीसीएम डॉ उदय शंकर झा गंदगी देखकर नाक पर हाथ रख लिये थे. उन्होंने सफाई व्यवस्था की खराब स्थिति देखकर भागलपुर के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था पूरी तरह सही करने का निर्देश दिया था. उनके निर्देश के बाद भी सफाई व्यवस्था पूरी तरह खराब ही है. रविवार को दिन के लगभग पौने बारह बजे के करीब एक नंबर प्लेटफॉर्म पर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस लगी हुई थी. लेकिन एक नंबर प्लेटफॉर्म पर सफाई व्यवस्था सही नहीं थी. प्लेटफार्म पर गंदगी का था. चिप्स, बिस्कुट, पानी की बोतल बिखरी दिखी थी.
– स्टेशन परिसर में भी थी गंदगी
रविवार को भी स्टेशन परिसर की सफाई व्यवस्था खराब रही. परिसर में चारों ओर लोग खाकर रेपर बिखरे थे. ड्रनेज सिस्टम में लगे लोहे के पार्ट धंस गये हैं. जिससे देखने वाला कोई नहीं. संडे होने के कारण एक भी रेलवे के अधिकारी स्टेशन पर सफाई व्यवस्था व अन्य व्यवस्था को देखते नजर नहीं आये. बस टीटीइ टिकट चेकिंग व आरपीएफ द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दिखे.– मालदा डिवीजन की सीनियर डीसीएम का था फेयरवेल, लेकिन उसके बाद भी यह स्थिति
मानदा डिवीजन की सीनियर डीसीएम सुश्री अंजन का रविवार को फेयरवेल पार्टी भागलपुर रेलवे द्वारा रखी गयी थी. जाहिर है पार्टी में कई अधिकारी शामिल हुए थे. इसके बावजूद सफाई का बुरा हाल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

